Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल गिर कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 49 अंकों की कमजोरी और सेंसेक्स में करीब 130 अंकों की गिरावट देखने को मिली। एफएंडओ में मुथूट फाइनेंस, बीएसई, इटरनल, एंजेल वन, कमिंस इंडिया, सीडीएसएल, आईआईएफएल फाइनेंस, मणप्पुरम फाइनेंस और ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर बढ़त पर कारोबार करते दिखे। जबकि एसजेवीएन, चंबल फर्टिलाइजर्स, बिड़लासॉफ्ट, वेदांता, वोडाफोन आइडिया, आईजीएल, जीएमआर एयरपोर्ट्स, महानगर गैस और सीईएससी के शेयर मंदी के साथ लाल निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए JM Financial की सोनी पटनायक ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-
