जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के निदेशक और तकनीकी और डेरिवेटिव रिसर्च के हेड राहुल शर्मा ने एक साक्षात्कार में मनीकंट्रोल से कहा कि इस वित्त वर्ष में अपने कई प्रतिस्पर्धियों से आगे निकलने के बाद,वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम) एक कंसोलीडेशन फेज की ओर बढ़ रहा है। इसके शॉर्ट टर्म मोमेंटम इंडीकेटर थकान के संकेत दे रहे हैं। अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज पर अपनी राय देते हुए राहुल शर्मा ने कहा कि स्टॉक की तकनीकी संरचना मजबूत बनी हुई है। इसको हायर लो फॉर्मेशन और स्टेबल मूविंग एवरेज का सपोर्ट हासिल है। अपनी लीडरशिप पोजीशन और डिफेंसिव पहचान के चलते अपोलो हॉस्पिटल्स पोर्टफोलियो में शामिल होने के लिए एक मजबूत स्टॉक बना हुआ है।
