अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ नीति (Trump Tariffs) के ऐलान के बाद दुनियाभर में आईफोन की कीमतों (iPhone Prices)को लेकर चिंता बढ़ गई थी। आईफोन की कीमतों में 20 से 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही थी। हालांकि अब ऐसा लगता है कि एपल (Apple) ने फिलहाल के लिए इस मुसीबत से बचने का रास्ता खोज लिया है। कंपनी ने इसके लिए ट्रंप के "रेसिप्रोकल टैरिफ" लागू होने से पहले ही अपनी रणनीतियों को तेज कर दिया है, जिससे भारत और अमेरिका समेत दुनियाभर में आईफोन की कीमतों में तत्काल बढ़ोतरी की आशंका टल गई है। यह खबर उन लाखों ग्राहकों के लिए सुकून लेकर आई है जो नए आईफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं।