Arisinfra Solutions IPO Listing: कंस्ट्रक्शन और इंफ्रा कंपनियों को मैटेरियल्स मुहैया कराने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में भारी डिस्काउंट पर एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 2 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹222 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹209.10 और NSE पर ₹205.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि उनकी पूंजी ही करीब 7% घट गई। आईपीओ निवेशकों की और झटका तब लगा, जब शेयर और नीचे आए। टूटकर BSE पर यह ₹171.50 (Arisinfra Share Price) पर आ गया। दिन के आखिरी में यह BSE पर ₹174.10 पर बंद हुआ यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक करीब 22% घाटे में हैं।