Get App

Arvind Fashions के शेयरों में 5% की तेजी, ब्रोकरेज ने बड़ी रैली की जताई उम्मीद

Arvind Fashions के शेयरों का प्रदर्शन पिछले एक महीने में फ्लैट रहा है। वहीं, पिछले 6 महीने में भी इसने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को महज 18 फीसदी का रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले 5 सालों में इसने 75 फीसदी का मुनाफा कराया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 07, 2025 पर 5:57 PM
Arvind Fashions के शेयरों में 5% की तेजी, ब्रोकरेज ने बड़ी रैली की जताई उम्मीद
अरविंद फैशन्स लिमिटेड के शेयरों में आज 7 जनवरी को 5 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई।

Arvind Fashions Share: अरविंद फैशन्स लिमिटेड के शेयरों में आज 7 जनवरी को 5 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 3.99 फीसदी की बढ़त के साथ 523.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। यह बढ़त इक्विरस सिक्योरिटीज द्वारा कंपनी के शेयर पर ‘लॉन्ग’ रेटिंग जारी करने के बाद देखी गई। इक्विरस का मानना है कि कंपनी के मुनाफे में सुधार की संभावनाएं बढ़ रही हैं, जिससे निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 6,980 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 639.45 रुपये और 52-वीक लो 385 रुपये है।

Arvind Fashions के लिए कितना है टारगेट?

ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि अरविंद फैशन्स द्वारा पिछले तीन वर्षों में उठाए गए सुधारात्मक कदमों के पॉजिटिव नतीजे अब दिखाई देने लगे हैं, जिससे अरविंद फैशन्स की प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार की उम्मीद है। इक्विरस सिक्योरिटीज ने स्टॉक पर ‘लॉन्ग’ रेटिंग शुरू की है और ₹753 का टारगेट प्राइस तय किया है। आज के क्लोजिंग प्राइस के हिसाब से कंपनी के शेयरों में करीब 44 फीसदी की दमदार रैली की संभावना है।

Arvind Fashions पर ब्रोकरेज की राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें