Ashish Dhawan Portfolio: जैसे-जैसे जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न का खुलासा हो रहा है, यह सामने आ रहा है कि बड़े-बड़े निवेशकों ने अपने पोर्टफोलियो में कितना बदलाव किया है। इन खुलासों से सामने आया कि दिग्गज निवेशक आशीष धवन ने अपने पोर्टफोलियो में जून तिमाही में चार नए स्टॉक्स जोड़े हैं तो दो स्टॉक्स का वजन बढ़ाया है तो कुछ को पोर्टफोलियो से निकाल दिया या होल्डिंग 1% के नीचे आ गई। जून 2025 तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक आशीष धवन के पोर्टफोलियो में 15 स्टॉक्स हैं जिनकी वैल्यू करीब ₹3282 करोड़ है। मार्च तिमाही के आखिरी में उनके पोर्टफोलियो में ₹3033 करोड़ के ₹14 स्टॉक्स थे। बता दें कि लिस्टेड कंपनी को 1% से अधिक होल्डिंग वाले शेयरहोल्डर्स के नाम का खुलासा करना होता है।