Get App

Ashish Dhawan Portfolio में बड़ा बदलाव, चार स्टॉक्स की एंट्री तो एक हुआ बाहर

Ashish Dhawan Portfolio: दिग्गज निवेशक आशीष धवन के पोर्टफोलियो पर आम निवेशकों की निगाहें लगी रहती हैं कि उन्होंने क्या खरीदा और क्या बेचा। जून तिमाही की बात करें को उन्होंने चार स्टॉक्स अपने पोर्टफोलियो में जोड़े हैं तो दो का वजन बढ़ाया है और कुछ को बाहर निकाल दिया। मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 28, 2025 पर 2:21 PM
Ashish Dhawan Portfolio में बड़ा बदलाव, चार स्टॉक्स की एंट्री तो एक हुआ बाहर
Ashish Dhawan Portfolio: आशीष धवन के पोर्टफोलियो में चार नए स्टॉक्स- आरपीएसजी वेंचर्स (RPSG Ventures), नॉर्दर्न एआरसी कैपिटल (Northern ARC Capital), डिजिटाइड सॉल्यूशंस (Digitide Solutions), और ब्लूस्प्रिंग एंटरप्राइजेज (Bluspring Enterprises) शामिल हुए हैं जिनकी कुल वैल्यू करीब ₹400 करोड़ है।

Ashish Dhawan Portfolio: जैसे-जैसे जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न का खुलासा हो रहा है, यह सामने आ रहा है कि बड़े-बड़े निवेशकों ने अपने पोर्टफोलियो में कितना बदलाव किया है। इन खुलासों से सामने आया कि दिग्गज निवेशक आशीष धवन ने अपने पोर्टफोलियो में जून तिमाही में चार नए स्टॉक्स जोड़े हैं तो दो स्टॉक्स का वजन बढ़ाया है तो कुछ को पोर्टफोलियो से निकाल दिया या होल्डिंग 1% के नीचे आ गई। जून 2025 तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक आशीष धवन के पोर्टफोलियो में 15 स्टॉक्स हैं जिनकी वैल्यू करीब ₹3282 करोड़ है। मार्च तिमाही के आखिरी में उनके पोर्टफोलियो में ₹3033 करोड़ के ₹14 स्टॉक्स थे। बता दें कि लिस्टेड कंपनी को 1% से अधिक होल्डिंग वाले शेयरहोल्डर्स के नाम का खुलासा करना होता है।

Ashish Dhawan Portfolio: किन शेयरों पर लगाया दांव?

पहले बात करते हैं जून तिमाही में किन स्टॉक्स पर आशीष धवन ने नया दांव लगाया है। एक्सचेंज फाइलिंग पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक उनके पोर्टफोलियो में चार नए स्टॉक्स- आरपीएसजी वेंचर्स (RPSG Ventures), नॉर्दर्न एआरसी कैपिटल (Northern ARC Capital), डिजिटाइड सॉल्यूशंस (Digitide Solutions), और ब्लूस्प्रिंग एंटरप्राइजेज (Bluspring Enterprises) शामिल हुए हैं जिनकी कुल वैल्यू करीब ₹400 करोड़ है।

Ashish Dhawan Portfolio: कौन-से स्टॉक बाहर, किसका बढ़ा वजन?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें