दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) के निवेश वाली कंपनी स्टोव क्राफ्ट (Stove Kraft) के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 43 फीसदी की तेजी आ सकती है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म एंजल वन (Angle One) ने अपनी एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है।
दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) के निवेश वाली कंपनी स्टोव क्राफ्ट (Stove Kraft) के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 43 फीसदी की तेजी आ सकती है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म एंजल वन (Angle One) ने अपनी एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है।
स्टोव क्राफ्ट एक किचन अप्लायंस कंपनी है, जो प्रेशर कुकर, एलपीजी स्टोव्स, नॉन-स्टिल कूकवेयर सहित कई किचन और होम अप्लायंस की मैन्युफैक्चरिंग और सेलिंग करती है। कंपनी के पास किचन अप्लायंस सेगमेंट में 'पिजन (Pigeon)' और 'गिलमा (Gilma)' जैसे दो मजबूत ब्रांड नेम है और यह इन्हीं ब्रांड के जरिए अपने उत्पादों को बेचती है।
Angle One ने एक नोट में कहा कि कंपनी के पास मजबूत ब्रांड नेम और बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है। ऐसे में यह नए उत्पादों की लॉन्चिंग के दम पर अपने मुनाफे और रेवेन्यू में मजबूत ग्रोथ दर्ज कर सकती है।
ब्रोकरेज ने कहा, "प्रेशर कूकर और कूकवेयर सेगमेंट में पिछले 2 सालों में कंपनी ने इंडस्ट्री से बेहतर प्रदर्शन किया है। कोरोना महामारी के बाद संगठित कंपनियों के मार्केट शेयर में इजाफा हुआ है, जिसका स्टोव क्राफ्ट को फायदा मिलता दिख रहा है।"
Angle One ने अगस्त के अपने स्टॉक पिक्स में स्टोव क्राफ्ट (Stove Kraft) पर बाय रेटिंग बरकरार रखा है और इसके लिए 805 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। स्टोव क्राफ्ट के शेयर बीते शुक्रवार को NSE पर 0.36 फीसदी गिरकर 564.40 रुपये पर बंद हुए। इस तरह एंजल वन ने स्टॉक में मौजूदा भाव से करीब 42.7 फीसदी की उछाल आने की उम्मीद जताई है।
आशीष कचोलिया की हिस्सेदारी
आशीष कचोलिया ने मार्च तिमाही के दौरान पहली बार इस शेयर में निवेश किया था और जून तिमाही में उनकी हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं आया है। जून तिमाही तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, आशीष कचोलिया के पास स्टोव क्राफ्ट के 5,76,916 शेयर या 1.76 फीसदी हिस्सेदारी है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।