Get App

Ashish Kacholia के इस शेयर में आ सकती 43% की तेजी, एंजल वन ने दी Buy की सलाह

Ashish Kacholia Portfolio: ब्रोकरेज Angle One ने अगस्त के अपने स्टॉक पिक्स में स्टोव क्राफ्ट (Stove Kraft) पर बाय रेटिंग बरकरार रखा है और इसके लिए 805 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 15, 2022 पर 7:25 PM
Ashish Kacholia के इस शेयर में आ सकती 43% की तेजी, एंजल वन ने दी Buy की सलाह
Ashish Kacholia के पास स्टोव क्राफ्ट के 5,76,916 शेयर या 1.76% हिस्सेदारी है

दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) के निवेश वाली कंपनी स्टोव क्राफ्ट (Stove Kraft) के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 43 फीसदी की तेजी आ सकती है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म एंजल वन (Angle One) ने अपनी एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है।

स्टोव क्राफ्ट एक किचन अप्लायंस कंपनी है, जो प्रेशर कुकर, एलपीजी स्टोव्स, नॉन-स्टिल कूकवेयर सहित कई किचन और होम अप्लायंस की मैन्युफैक्चरिंग और सेलिंग करती है। कंपनी के पास किचन अप्लायंस सेगमेंट में 'पिजन (Pigeon)' और 'गिलमा (Gilma)' जैसे दो मजबूत ब्रांड नेम है और यह इन्हीं ब्रांड के जरिए अपने उत्पादों को बेचती है।

Angle One ने एक नोट में कहा कि कंपनी के पास मजबूत ब्रांड नेम और बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है। ऐसे में यह नए उत्पादों की लॉन्चिंग के दम पर अपने मुनाफे और रेवेन्यू में मजबूत ग्रोथ दर्ज कर सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें