Get App

Axis Securities के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल, Ashok Leyland का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा

NIFTY में 22700, 22750 और 22800 के लेवल्स पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में 22700, 22650 और 22600 के स्तरों पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। निफ्टी बैंक में 48900, 49000 और 49100 के स्तर पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में 48900, 48800 और 48700 के स्तर पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव नजर आये

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 10, 2024 पर 12:53 PM
Axis Securities के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल, Ashok Leyland का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा
Ashok Leyland पर Axis Securities के राजेश पालवीय ने 180 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी है

सेंसेक्स और निफ्टी फिलहाल अच्छी बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते नजर आये। एफएंडओ सेटअप की बात करें तो आज बाजार में इंडस टावर्स, बॉश, डिवीज लैब, सिप्ला और एचडीएफसी लाइफ के शेयर में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं वोडाफोन आइडिया, इंफो एज, बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड और हिंदुस्तान कॉपर के स्टॉक्स में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके अलावा वेदांता, पेट्रोनेट एलएनजी, एमसीएक्स, कॉनकोर और एचपीसीएल में लॉन्ग बिल्डअप देखने को मिला। जबकि एनएमडीसी, नवीन फ्लोरीन, टाटा केमिकल्स, आईओसी और बाटा के शेयर में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। इस बीच आज Axis Securities के राजेश पालवीय ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 22700, 22750 और 22800 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 22700, 22650 और 22600 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 48900, 49000 और 49100 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 48900, 48800 और 48700 के स्तर पर नजर आये।

Axis Securities के राजेश पालवीय के शानदार एफएंडओ कॉल्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें