Get App

Ashok Leyland Share Price: दिसंबर में बिक्री 5% बढ़ी, शेयर 6% उछला

Ashok Leyland Share Price: अशोक लीलैंड, हिंदुजा ग्रुप की कंपनी है। यह भारत में कमर्शियल व्हीकल्स के मामले में दूसरी सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर है। गुजरे दिसंबर महीने में अशोक लीलैंड ने घोषणा की थी कि वह अपने व्हीकल्स के दाम जनवरी 2025 से 3 प्रतिशत तक बढ़ाने वाली है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 02, 2025 पर 4:21 PM
Ashok Leyland Share Price: दिसंबर में बिक्री 5% बढ़ी, शेयर 6% उछला
Ashok Leyland की भारत में 7 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं।

Ashok Leyland Stock Price: कमर्शियल व्हीकल कंपनी अशोक लीलैंड के शेयरों में 2 जनवरी को इंट्राडे में लगभग 7 प्रतिशत तक की तेजी आई और कीमत 237.95 रुपये के हाई तक चली गई। कारोबार खत्म होने पर शेयर लगभग 6 प्रतिशत बढ़त के साथ 235.90 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी ने दिसंबर महीने की बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। दिसंबर 2024 में अशोक लीलैंड की कुल बिक्री 5 प्रतिशत बढ़कर 16,957 यूनिट हो गई। दिसंबर 2023 में कंपनी ने 16,154 व्हीकल बेचे थे। अशोक लीलैंड ने बयान में कहा, घरेलू बिक्री दिसंबर 2023 की 15,153 यूनिट से 4 प्रतिशत बढ़कर दिसंबर 2024 में 15,713 यूनिट हो गई।

बयान के अनुसार, घरेलू बाजार में मीडियम और हैवी कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री 6 प्रतिशत बढ़कर 10,488 यूनिट पर पहुंच गई। दिसंबर 2023 में यह 9,932 यूनिट रही थी। दिसंबर महीने में घरेलू बाजार में लाइट कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री 5,225 यूनिट पर स्थिर रही, जो दिसंबर 2023 में 5,221 यूनिट थी।

Ashok Leyland का शेयर एक साल में 30 प्रतिशत मजबूत

अशोक लीलैंड का मार्केट कैप 69,200 करोड़ रुपये है। शेयर ने 27 अगस्त 2024 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 264.70 रुपये क्रिएट किया था। शेयर एक साल में 30 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 51.52 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें