Ashok Leyland Stock Price: कमर्शियल व्हीकल कंपनी अशोक लीलैंड के शेयरों में 2 जनवरी को इंट्राडे में लगभग 7 प्रतिशत तक की तेजी आई और कीमत 237.95 रुपये के हाई तक चली गई। कारोबार खत्म होने पर शेयर लगभग 6 प्रतिशत बढ़त के साथ 235.90 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी ने दिसंबर महीने की बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। दिसंबर 2024 में अशोक लीलैंड की कुल बिक्री 5 प्रतिशत बढ़कर 16,957 यूनिट हो गई। दिसंबर 2023 में कंपनी ने 16,154 व्हीकल बेचे थे। अशोक लीलैंड ने बयान में कहा, घरेलू बिक्री दिसंबर 2023 की 15,153 यूनिट से 4 प्रतिशत बढ़कर दिसंबर 2024 में 15,713 यूनिट हो गई।
