Ashoka Buildcon share: कंस्ट्रक्शन कंपनी अशोका बिल्डकॉन के शेयरों में आज 10 अक्टूबर को 5 फीसदी तक की तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर दो फीसदी की बढ़त के साथ 244.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने घोषणा की है कि उसका ज्वाइंट वेंचर (JV) सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ महाराष्ट्र लिमिटेड (CIDCO) प्रोजेक्ट के लिए लोएस्ट बिडर के रूप में उभरा है। यह प्रोजेक्ट 1667.78 करोड़ रुपये का है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 6863.68 करोड़ रुपये हो गया। इस स्टॉक ने पिछले एक साल में 85 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है।