Get App

Ashoka Buildcon के शेयरों में 5% की तेजी, एक साल में दे चुका है 85% रिटर्न

Ashoka Buildcon ने घोषणा की है कि उसका ज्वाइंट वेंचर (JV) सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ महाराष्ट्र लिमिटेड (CIDCO) प्रोजेक्ट के लिए लोएस्ट बिडर के रूप में उभरा है। यह प्रोजेक्ट 1667.78 करोड़ रुपये का है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 6863.68 करोड़ रुपये हो गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 10, 2024 पर 2:32 PM
Ashoka Buildcon के शेयरों में 5% की तेजी, एक साल में दे चुका है 85% रिटर्न
कंस्ट्रक्शन कंपनी अशोका बिल्डकॉन के शेयरों में आज 10 अक्टूबर को 5 फीसदी तक की तेजी देखी गई।

Ashoka Buildcon share: कंस्ट्रक्शन कंपनी अशोका बिल्डकॉन के शेयरों में आज 10 अक्टूबर को 5 फीसदी तक की तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर दो फीसदी की बढ़त के साथ 244.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने घोषणा की है कि उसका ज्वाइंट वेंचर (JV) सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ महाराष्ट्र लिमिटेड (CIDCO) प्रोजेक्ट के लिए लोएस्ट बिडर के रूप में उभरा है। यह प्रोजेक्ट 1667.78 करोड़ रुपये का है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 6863.68 करोड़ रुपये हो गया। इस स्टॉक ने पिछले एक साल में 85 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है।

Ashoka Buildcon को मिले नए ऑर्डर से जुड़ी डिटेल

ऑर्डर की शर्तों के तहत कंपनी NAINA प्रोजेक्ट के तहत TPS-10 और TPS-11 में 20 मीटर और उससे अधिक चौड़ी सड़कों के इंटीग्रेटेड इन्फ्रॉस्ट्रक्चर डेवलपमेंट, कई प्रमुख और छोटी स्ट्रक्चर (जैसे फ्लाईओवर, छोटे पुल, VUPS, PUPS आदि) के कंस्ट्रक्शन और इससे जुड़े इलेक्ट्रिकल वर्क्स (स्ट्रीट लाइट) के लिए जिम्मेदार होगी। ऑर्डर को 1460 दिनों के भीतर पूरा किया जाना चाहिए।

Ashoka Buildcon को हाल ही में मिले हैं ये ऑर्डर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें