Get App

Asian Energy Share Price: महीने भर में ही डबल हो गया पैसा, कमजोर नतीजे और खराब रेटिंग के बाद उछले शेयर

Asian Energy Share Price: रेटिंग डाउनग्रेड के बावजूद एशियन एनर्जी (Asian Energy) के शेयरों ने निवेशकों की पूंजी एक महीने से भी कम समय में डबल कर दी है। आज की बात करें तो इसके शेयर करीब पांच फीसदी उछल गए। हालांकि कमजोर मार्केट सेंटिमेंट और मुनाफावसूली के चलते यह फिसलकर 3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 24, 2023 पर 4:29 PM
Asian Energy Share Price: महीने भर में ही डबल हो गया पैसा, कमजोर नतीजे और खराब रेटिंग के बाद उछले शेयर
Asian Energy ने फाइलिंग में जानकारी दी थी कि इसकी होल्डिंग कंपनी ऑयलमैक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को 20 साल का माइनिंग लीज मिला है और यह लीज 1 अप्रैल 2023 से शुरू हो जाएगा। इसने शेयरों के लिए पॉजिटिव माहौल तैयार किया।

Asian Energy Share Price: सितंबर छमाही के कमजोर नतीजे और इंडिया रेटिंग के रेटिंग डाउनग्रेड के बावजूद एशियन एनर्जी (Asian Energy) के शेयरों ने शानदार कमाई कराई है। इस महीने इसके शेयरों ने 85 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है। अगर आज के इंट्रा-डे के लेवल के हिसाब से देखें तो एशियन एनर्जी ने निवेशकों की पूंजी एक महीने से भी कम समय में डबल कर दी है। आज की बात करें तो प्रमोटर ने एशियन एनर्जी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है जिसके चलते आज इसके शेयर करीब पांच फीसदी उछल गए। हालांकि कमजोर मार्केट सेंटिमेंट और मुनाफावसूली के चलते यह फिसलकर 3.06 फीसदी की गिरावट के साथ 102 रुपये पर बंद हुआ है। इसके शेयर आज इंट्रा-डे में बीएसई पर 110.40 रुपये की ऊंचाई पर पहुंचे थे। वहीं 28 फरवरी को यह 55.05 रुपये पर था।

Asian Energy Services में उछाल क्यों

एशियन एनर्जी ने फाइलिंग में जानकारी दी थी कि इसकी होल्डिंग कंपनी ऑयलमैक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को 20 साल का माइनिंग लीज मिला है और यह लीज 1 अप्रैल 2023 से शुरू हो जाएगा। यह लीज गुजरात सरकार से डीएसएफ ब्लॉक से कच्चा तेल और गैस निकालने के लिए मिला है। इसने एशियन एनर्जी के शेयरों के लिए पॉजिटिव माहौल तैयार किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें