Asian Energy Share Price: सितंबर छमाही के कमजोर नतीजे और इंडिया रेटिंग के रेटिंग डाउनग्रेड के बावजूद एशियन एनर्जी (Asian Energy) के शेयरों ने शानदार कमाई कराई है। इस महीने इसके शेयरों ने 85 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है। अगर आज के इंट्रा-डे के लेवल के हिसाब से देखें तो एशियन एनर्जी ने निवेशकों की पूंजी एक महीने से भी कम समय में डबल कर दी है। आज की बात करें तो प्रमोटर ने एशियन एनर्जी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है जिसके चलते आज इसके शेयर करीब पांच फीसदी उछल गए। हालांकि कमजोर मार्केट सेंटिमेंट और मुनाफावसूली के चलते यह फिसलकर 3.06 फीसदी की गिरावट के साथ 102 रुपये पर बंद हुआ है। इसके शेयर आज इंट्रा-डे में बीएसई पर 110.40 रुपये की ऊंचाई पर पहुंचे थे। वहीं 28 फरवरी को यह 55.05 रुपये पर था।