Asian markets : शुरुआती कारोबार में एशियाई टेक शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। गिरावट पर खरीदारी करने वाले खरीदारों ने अमेरिकी शेयरों पर दांव लगाया जिसके चलते अमेरिकी शेयरों में दिन के निचले स्तरों से तेजी आई। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के शेयरों में बढ़त के दम पर चलते दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1% से ज़्यादा की तेजी दिखा रहा है। सियोल में एलजी डिस्प्ले कंपनी के शेयरों में भी बढ़त दिख रही है। टोक्यो में एडवांटेस्ट कॉर्प के शेयरों में भी 4% की बढ़त दिख रही है। वहीं, कल एसएंडपी 500 में 0.2% की गिरावट आई और नैस्डैक 100 में 0.6% की गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि ये दिन के सबसे निचले स्तर से ऊपर बंद हुआ था। अमेरिकी भंडार में कमी की रिपोर्ट के बाद तेल की कीमतों में बढ़त बरकरार है। पिछले सत्र में बढ़त के बाद गुरुवार को ट्रेजरी शेयरों में स्थिरता देखने को मिल रही है।