Asian Markets : एशियाई शेयरों में सतर्कता के साथ शुरुआत हुई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अगस्त में कर लगाने की समय-सीमा बढ़ाने से इनकार करने के बाद निवेशकों ने जोखिम से बचने की रणनीति अपनाई। ट्रंप की टैरिफ बढ़ाने की धमकी के कारण लंदन में कॉपर फ्यूचर्स में गिरावट आई। जापानी शेयरों में तेजी तेजी देखने को मिल रही है। ऑस्ट्रेलिया में गिरावट आई है। वहीं, दूसरे एशियाई शेयरों में 0.1 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। बुधवार को महंगाई के आंकड़े जारी होने से पहले चीनी शेयर बाजार पर सबका फोकस बना रहा। इस रिपोर्ट में यह कहा जा सकता है कि जून में उपभोक्ता कीमतों में लगातार पांचवें महीने गिरावट आई है।
