Get App

Asian Markets : यूएस टैरिफ से तांबे को लगा झटका, एशियाई शेयर बाजारों में सतर्कता का रुख

Asian Markets : बुधवार को महंगाई के आंकड़े जारी होने से पहले चीनी शेयर बाजार पर सबका फोकस बना रहा। इस रिपोर्ट में यह कहा जा सकता है कि जून में उपभोक्ता कीमतों में लगातार पांचवें महीने गिरावट आई है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jul 09, 2025 पर 8:42 AM
Asian Markets : यूएस टैरिफ से तांबे को लगा झटका, एशियाई शेयर बाजारों में सतर्कता का रुख
Asian markets : एशियाई बाजारों में गिफ्ट निफ्टी 13 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 25,589.00 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निक्केई 12 अंक यानी 0.03 फीसदी की कमजोरी लेकर 39,677.42 के आसपास कारोबार कर रहा है

Asian Markets : एशियाई शेयरों में सतर्कता के साथ शुरुआत हुई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अगस्त में कर लगाने की समय-सीमा बढ़ाने से इनकार करने के बाद निवेशकों ने जोखिम से बचने की रणनीति अपनाई। ट्रंप की टैरिफ बढ़ाने की धमकी के कारण लंदन में कॉपर फ्यूचर्स में गिरावट आई। जापानी शेयरों में तेजी तेजी देखने को मिल रही है। ऑस्ट्रेलिया में गिरावट आई है। वहीं, दूसरे एशियाई शेयरों में 0.1 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। बुधवार को महंगाई के आंकड़े जारी होने से पहले चीनी शेयर बाजार पर सबका फोकस बना रहा। इस रिपोर्ट में यह कहा जा सकता है कि जून में उपभोक्ता कीमतों में लगातार पांचवें महीने गिरावट आई है।

अमेरिका में लिस्टेड चाइनीज शेयरों के इंडेक्स में पांचवें दिन तेजी देखने को मिली है। ये अक्टूबर के बाद से बढ़त का सबसे लंबा सिलसिला है।

लंदन में बेंचमार्क कॉपर फ्यूचर्स में गिरावट आई है। ट्रंप ने कहा है कि वह इसके आयात पर 50 फीसदी टैरिफ लागू करने की योजना पर काम कर रहे हैं। यह एक ऐसा कदम है जिससे ग्लोबल मेटल मार्केट में और उथल-पुथल मचने की संभावना है। ट्रंप की टिप्पणियों के बाद पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी कॉपर की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़त दर्ज की गई।

ट्रंप ने विदेशी आयात पर भारी कर लगाने की अपनी योजना को आगे बढ़ाने की बात कही है। उन्होंने संवाददाताओं से यह भी कहा कि यूरोपीय संघ के साथ व्यापार समझौते पर प्रगति के बावजूद वह अगले दो दिनों के भीतर एकतरफा रूप से एक नई टैरिफ दर घोषित कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें