Asian Paints Interim Dividend: एशियन पेंट्स लिमिटेड का बोर्ड अगले महीने की मीटिंग में अपने शेयरहोल्डर्स को चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए इंटरिम डिविडेंड का भुगतान करने पर विचार करेगा। स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि मीटिंग 23 अक्टूबर 2024 को होने वाली है। भले ही अभी तक डिविडेंड पर कोई फैसला नहीं लिया गया है लेकिन इसके लिए शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 31 अक्टूबर 2024 फिक्स कर दी गई है।