Asian Paints Boardroom : पहली तिमाही में एशियन पेंट्स की आय सपाट रही है। कंपनी का मुनाफा 6 फीसदी गिरा है। मार्जिन भी 70 बेसिस प्वाइंट घटा है। घरेलू डेकोरेटिव वॉल्यूम ग्रोथ अनुमान से बेहतर 3.9 फीसदी पर रहा है। कंपनी के मुनाफे में गिरावट को देखते हुए नोमुरा ने इस स्टॉक पर न्यूट्रल रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। जबकि सिटी ने इस स्टॉक पर बेयरिश रुख अपनाया है। फिलहाल ये शेयर 11.30 रुपए यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 2412 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 2,443.80 रुपए और दिन का लो 2,366.50 रुपए है।