मनीकंट्रोल द्वारा संकलित आंकड़ों से पता चला है कि नवंबर में उपभोग शेयरों में सबसे अधिक निराशा देखने को मिली। खपत वाले शेयरों को मांग आई गिरावट से झटका लगा है। एशियन पेंट्स, टाइटन, ब्रिटानिया और नेस्ले इंडिया उन टॉप टेन कंपनियों में शामिल रहीं जिनमें सबसे ज़्यादा निराशा देखने को मिली। नवंबर तक एशियन पेंट्स में 18 सेल कॉल, नेस्ले में 7 सेल कॉल, जबकि टाइटन और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज में से प्रत्येक में 5 सेल कॉल थीं।