Get App

एशियन पेंट्स को मिली 18 सेल कॉल, निराश करने वालों में उपभोक्ता शेयरों की संख्या सबसे ज्यादा, टाइटन और ब्रिटानिया भी टॉप टेन में शामिल

नवंबर तक एशियन पेंट्स में 18 सेल कॉल, नेस्ले में 7 सेल कॉल, जबकि टाइटन और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज में से प्रत्येक में 5 सेल कॉल थीं। नवंबर में निराश करने वालों में उपभोक्ता शेयरों की संख्या सबसे ज्यादा रही। इस लिस्ट में टाइटन और ब्रिटानिया भी टॉप टेन में शामिल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 14, 2024 पर 3:40 PM
एशियन पेंट्स को मिली 18 सेल कॉल, निराश करने वालों में उपभोक्ता शेयरों की संख्या सबसे ज्यादा, टाइटन और ब्रिटानिया भी टॉप टेन में शामिल
CLSA में इंडिया कंज्यूमर सीनियर रिसर्च एनालिस्ट आदित्य सोनम का नजरिया कुछ अलग था। उन्होंने कहा कि मेट्रो शहरों में मंदी खरीदारी के व्यवहार में बदलाव की वजह से आई है

मनीकंट्रोल द्वारा संकलित आंकड़ों से पता चला है कि नवंबर में उपभोग शेयरों में सबसे अधिक निराशा देखने को मिली। खपत वाले शेयरों को मांग आई गिरावट से झटका लगा है। एशियन पेंट्स, टाइटन, ब्रिटानिया और नेस्ले इंडिया उन टॉप टेन कंपनियों में शामिल रहीं जिनमें सबसे ज़्यादा निराशा देखने को मिली। नवंबर तक एशियन पेंट्स में 18 सेल कॉल, नेस्ले में 7 सेल कॉल, जबकि टाइटन और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज में से प्रत्येक में 5 सेल कॉल थीं।

गोल्डमैन सैक्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि शहरी क्षेत्रों में खपत में मंदी, खाने-पीने की चीजों की बढ़ती महंगाई और अनसिक्योर्ड कंज्यूमर लोन में मंदी का असर उपभोक्ता शेयरों पर देखने को मिला। इस ब्रोकरेज फर्म ने आगे कहा कि खाद्य महंगाई पिछले 11 महीनों में से नौ महीनों में हाई सिंगल डिजिट में रही है। जबकि 2023 में यह मिड सिंगल डिजिट में रही थी। इसी समय अनसिक्योर्ड कंज्यूमर लोन में भी गिरावट आई है। अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन की ग्रोथ फरवरी में सालाना आधार पर लगभग 20 फीसदी थी। ये सितंबर में घटकर लगभग 11 फीसदी पर आ गई।

सबसे ज़्यादा निराश करने वालों की सूची में शामिल चार उपभोक्ता शेयरों के लिए धीमी मांग निराशा की मुख्य वजह रही। आइए इन शेयरों पर डालते हैं एक नजर-

एशियन पेंट्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें