Get App

Aspire & Innovative के IPO ने किया निराश, महज 4% के मुनाफे पर लिस्ट हुए शेयर

Aspire & Innovative Advertising IPO Listing: जीकनेक्ट लॉजिटेक एंड सप्लाई चेन के शेयरों ने आज 3 अप्रैल 2024 को शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत की। कंपनी के शेयर अपने आईपीओ प्राइस से करीब 5% बढ़कर 42 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। वहीं लिस्टिंग के बाद इस शेयर ने 5% की और छलांग लगाई और शेयर 44.10 रुपये की अपनी अपर सर्किट सीमा पर पहुंच गया

Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 03, 2024 पर 11:01 AM
Aspire & Innovative के IPO ने किया निराश, महज 4% के मुनाफे पर लिस्ट हुए शेयर
Aspire & Innovative Advertising IPO Listing: यह आईपीओ 26 मार्च से 28 मार्च के बीच बोली के लिए खुला था

Aspire & Innovative Advertising IPO Listing: एस्पायर एंड इनोवेटिव एडवर्टाइजिंग के शेयरों की लिस्टिंग कमजोर रही। कंपनी के शेयर आज 3 अप्रैल को एनएसई पर 56.50 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। यह इसके 54 रुपये के IPO प्राइस से महज 4.63 प्रतिशत अधिक है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम के मुताबिक रही, जहां शेयर लिस्टिंग से पहले 4 रुपये की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। लिस्टिंग के बाद एस्पायर एंड इनोवेटिव के शेयरों में खरीदारी दिखी और इसका भाव 4.96% उछलकर 59.30 रुपये की अपनी अपर सर्किट सीमा में पहुंच गया। इस तरह IPO निवेशक पहले दिन करीब 10 फीसदी के मुनाफे पर बैठे हैं।

एस्पायर एंड इनोवेटिव का शेयर 26 मार्च से 28 मार्च के बीच बोली के लिए खुला था। कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत कुल 40.68 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा था और इसका आईपीओ साइज करीब 21.97 करोड़ रुपये था।

एस्पायर एंड इनोवेटिव का IPO कुल 15.17 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था। रिटेल निवेशकों ने भी इस आईपीओ में अच्छी दिलचस्पी दिखाई थी और अपने हिस्से के शेयरों को 16.39 गुना अधिक सब्सक्राइब किया था। वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) ने उनके लिए आरक्षित शेयरों का करीब 25.60 गुना अधिक सब्सक्राइब किया। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की कैटेगरी में कंपनी को 5.21 गुना अधिक बोली मिली थी।

यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश शेयरों का था। ऐसे में आईपीओ से जुटी गई सारी रकम कंपनी के खातेमें गई हैं। इसका प्राइस बैंड 51 से 54 रुपये तय था। कंपनी ने बताया कि वह आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल अपनी वर्किंग कैपिटल जरूरत को पूरा करने, क्षमता विस्तार करने, कर्ज को चुकाने और दूसरे कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने में करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें