Aster DM Healthcare Stock Price: एस्टर डीएम हेल्थकेयर के शेयरों में 27 नवंबर को 9 प्रतिशत तक तेजी देखने को मिली। कंपनी ने एक दिन पहले शेयर बाजारों को बताया था कि उसने प्रेरणा हॉस्पिटल लिमिटेड में बाकी की 13 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए शेयर परचेज एग्रीमेंट किया है। प्रेरणा हॉस्पिटल को Aster Aadhar के नाम से भी जाना जाता है और यह एस्टर डीएम हेल्थकेयर की सब्सिडियरी है। प्रेरणा हॉस्पिटल के प्रमुख प्रमोटर्स और माइनॉरिटी शेयरहोल्डर्स सौदे में सेलर हैं। एस्टर डीएम हेल्थकेयर के पास प्रेरणा हॉस्पिटल लिमिटेड में पहले से 87 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।