Get App

प्रेरणा हॉस्पिटल पर Aster DM Healthcare का अब 100% मालिकाना हक, बाकी 13% हिस्सेदारी भी खरीदी; शेयर 9% चढ़ा

Aster DM Healthcare Share Price: प्रेरणा हॉस्पिटल में अतिरिक्त 13 प्रतिशत हिस्सेदारी की खरीद के लिए लेन-देन दो चरणों में पूरा किया जाएगा। एस्टर डीएम हेल्थकेयर में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 41.88 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 24000 करोड़ रुपये के करीब है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 27, 2024 पर 3:53 PM
प्रेरणा हॉस्पिटल पर Aster DM Healthcare का अब 100% मालिकाना हक, बाकी 13% हिस्सेदारी भी खरीदी; शेयर 9% चढ़ा
प्रेरणा हॉस्पिटल को Aster Aadhar के नाम से भी जाना जाता है।

Aster DM Healthcare Stock Price: एस्टर डीएम हेल्थकेयर के शेयरों में 27 नवंबर को 9 प्रतिशत तक तेजी देखने को मिली। कंपनी ने एक दिन पहले शेयर बाजारों को बताया था कि उसने प्रेरणा हॉस्पिटल लिमिटेड में बाकी की 13 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए शेयर परचेज एग्रीमेंट किया है। प्रेरणा हॉस्पिटल को Aster Aadhar के नाम से भी जाना जाता है और यह एस्टर डीएम हेल्थकेयर की सब्सिडियरी है। प्रेरणा हॉस्पिटल के प्रमुख प्रमोटर्स और माइनॉरिटी शेयरहोल्डर्स सौदे में सेलर हैं। एस्टर डीएम हेल्थकेयर के पास प्रेरणा हॉस्पिटल लिमिटेड में पहले से 87 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

27 नवंबर को एस्टर डीएम हेल्थकेयर के शेयरों में बीएसई पर इंट्राडे में 10 प्रतिशत तेजी दिखाई दी। कारोबार खत्म होने पर शेयर लगभग 9 प्रतिशत बढ़त के साथ 478.45 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 24000 करोड़ रुपये के करीब है। एक साल में शेयर की कीमत 42 प्रतिशत और पिछले एक सप्ताह में 10 प्रतिशत चढ़ी है।

31 दिसंबर 2025 तक पूरी हो सकती है खरीद

एस्टर डीएम की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रेरणा हॉस्पिटल में अतिरिक्त 13 प्रतिशत हिस्सेदारी की खरीद के लिए लेन-देन दो चरणों में पूरा किया जाएगा। अधिग्रहण 31 दिसंबर 2025 तक पूरा हो सकता है। एस्टर डीएम हेल्थकेयर के फाउंडर और चेयरमैन आजाद मूपेन ने कहा, ‘‘यह कंप्लीट एक्वीजीशन पश्चिमी भारत में हमारी मौजूदगी को मजबूत करने के हमारे रणनीतिक लक्ष्यों के साथ पूरी तरह से मेल खाता है। इस विस्तार से हमारा कस्टमर बेस बढ़ेगा और सभी स्टेकहोल्डर्स का भी फायदा होगा।’’

सब समाचार

+ और भी पढ़ें