Get App

किस भाव पर होगी ITC Hotels की एंट्री? क्या शेयर बनेगा Sensex-Nifty का हिस्सा?

ITC Hotels Listing Price: आईटीसी का होटल बिजनेस आईटीसी होटल्स आज बीएसई और एनएसई पर अलग से लिस्ट होगा। शेयरहोल्डर्स के खाते में इसके शेयर पहले ही क्रेडिट हो चुके हैं। शेयरहोल्डर्स के खाते में यह पहले से ही दिख रहा है लेकिन एक्टिव यह आज होगा। इसके शेयरों की घरेलू मार्केट में किस भाव पर एंट्री होगी, इसे लेकर ब्रोकरेज फर्मों के अपने-अपने अनुमान है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 29, 2025 पर 8:52 AM
किस भाव पर होगी ITC Hotels की एंट्री? क्या शेयर बनेगा Sensex-Nifty का हिस्सा?
ITC ने जब अपने होटल बिजनेस को अलग करने का फैसला किया था तो ITC Hotels के शेयर जारी करने के लिए रेश्यो 1:10 तय किया गया था यानी कि आईटीसी के 10 शेयरों के बदले में 1 शेयर आईटीसी होटल्स के दिए गए।

ITC Hotels Listing Price: आईटीसी का होटल बिजनेस आईटीसी होटल्स आज बीएसई और एनएसई पर अलग से लिस्ट होगा। शेयरहोल्डर्स के खाते में इसके शेयर पहले ही क्रेडिट हो चुके हैं। शेयरहोल्डर्स के खाते में यह पहले से ही दिख रहा है लेकिन एक्टिव यह आज होगा। इसके शेयरों की घरेलू मार्केट में किस भाव पर एंट्री होगी, इसे लेकर ब्रोकरेज फर्मों के अपने-अपने अनुमान है। वहीं आईटीसी की बात करें तो आज आईटीसी होटल्स की मार्केट में एंट्री के एक कारोबारी दिन पहले यानी मंगलवार 28 जनवरी 2025 को बीएसई पर यह 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 435.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।

किस भाव पर ITC Hotels होगी लिस्ट?

नुवामा के मुताबिक आईटीसी होटल्स के शेयर ₹150-₹175 की रेंज में मार्केट में लिस्ट हो चुका है। शेयरखान का कहना है कि आईटीसी के शेयर प्रीमियम वैल्यूशन पर लिस्ट हो सकते हैं और यह ₹150-₹170 की रेंज में एंट्री कर सकता है। जापानीज ब्रोकरेज नोमुरा का मानना है कि आईटीसी होटल्स के शेयर ₹200–₹300 की रेंज में लिस्ट हो सकता है और इसका मार्केट कैप ₹42,500 करोड़-₹62,200 करोड़ हो सकता है।

Sensex-Nifty पर होगी एंट्री?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें