देश की सबसे बड़ी आईटी सेक्टर की कंपनी TCS के दूसरी तिमाही में मिले जुले हैं। तीन साल में पहली बार डॉलर रेवेन्यू घटा है हलांकि मार्जिन के फ्रंट पर अच्छा प्रदर्शन है। नई DEAL WINS भी उम्मीद से ज्यादा है। आगे की कैसी कमेंट्री है, क्लाइंट क्या सोच रहे हैं इस बारे में कंपनी के टॉप मैनेजमेंट से हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ ने खास बात की। कंपनी की तरफ से सीएफओ समीर सेकसरिया और CHRO मिलिंद लक्कड़ ने कंपनी के नतीजों के बाद आगे की रणनीति बताई। कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा कि 3 तिमाही से हर बार कंपनी को 10 अरब डॉलर से ज्यादा के डील्स मिली हैं। नई डील्स से रेवेन्यू भी उम्मीद के मुताबिक मिलने वाला है।
