Get App

कैंपस हायरिंग के चलते कम हो रहा है एट्रिशन, 3 तिमाही से हर बार मिली 10 अरब डॉलर से ज्यादा की डील्स - TCS का मैनेजमेंट

हायरिंग के प्लान पर मिलिंद लक्कड़ ने कहा कि हायरिंग को तिमाही दर तिमाही नहीं देखना चाहिए। हमने कैंपस हायरिंग पर 2 साल से काफी निवेश किया है। इसका फायदा अब मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कैंपस हायरिंग के चलते एट्रिशन कम हो रहा है। एट्रिशन घटने से हायरिंग कम हुई। हायरिंग को डिमांड से जोड़कर नहीं देखना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 12, 2023 पर 3:45 PM
कैंपस हायरिंग के चलते कम हो रहा है एट्रिशन, 3 तिमाही से हर बार मिली 10 अरब डॉलर से ज्यादा की डील्स - TCS का मैनेजमेंट
समीर सेकसरिया ने कहा कि कंपनी को काफी नई डील्स मिल रही हैं। पिछली 3 तिमाही से हर बार कंपनी को 10 अरब डॉलर से ज्यादा की डील्स मिली है। नई डील्स से रेवेन्यू उम्मीद के मुताबिक ही रहा है

देश की सबसे बड़ी आईटी सेक्टर की कंपनी TCS के दूसरी तिमाही में मिले जुले हैं। तीन साल में पहली बार डॉलर रेवेन्यू घटा है हलांकि मार्जिन के फ्रंट पर अच्छा प्रदर्शन है। नई DEAL WINS भी उम्मीद से ज्यादा है। आगे की कैसी कमेंट्री है, क्लाइंट क्या सोच रहे हैं इस बारे में कंपनी के टॉप मैनेजमेंट से हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ ने खास बात की। कंपनी की तरफ से सीएफओ समीर सेकसरिया और CHRO मिलिंद लक्कड़ ने कंपनी के नतीजों के बाद आगे की रणनीति बताई। कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा कि 3 तिमाही से हर बार कंपनी को 10 अरब डॉलर से ज्यादा के डील्स मिली हैं। नई डील्स से रेवेन्यू भी उम्मीद के मुताबिक मिलने वाला है।

सवाल1 - तीन साल में पहली डॉलर रेवेन्यू में गिरावट क्यों आई?

CFO समीर सेकसरिया ने इसके जवाब में कहा कि Q2 में रुपए के टर्म में रेवेन्यू में 0.5% की बढ़ोतरी हुई। दूसरी तिमाही में CC रेवेन्यू फ्लैट रहे हैं। मौजूदा माइक्रो परिस्थिति में क्लाइंट का नजरिया सतर्क देखने को मिला। जनवरी से क्लाइंट काफी सतर्क होकर चल रहे हैं। पिछली तिमाही से इस तिमाही में ज्यादा परिवर्तन नहीं दिखा। कम जरूरी प्रोजेक्ट पर क्लाइंट खर्च करने से बच रहे हैं। कंपनी को काफी नए डील्स मिल रहे हैं। 3 तिमाही से हर बार कंपनी को 10 अरब डॉलर से ज्यादा के डील्स मिले। नई डील्स से रेवेन्यू उम्मीद के मुताबिक ही रहा है।

सवाल 2 -क्या माहौल सुधरने के संकेत मिल रहे हैं?

समीर सेकसरिया ने कहा कि इंडस्ट्री के माहौल और ट्रेंड में खास बदलाव नहीं हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें