Get App

13% तक गिर सकता है इस बैंक का शेयर, कोटक ने दी बेचने की सलाह, जानें कारण

AU Small Finance Bank Shares: इस शेयर को कवर करने वाले 34 एनालिस्ट्स में से 23 ने इसे 'बाय' रेटिंग, 6 ने 'होल्ड' और 5 ने 'सेल' की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने शेयर की रेटिंग को घटा दिया है। हालांकि टारगेट प्राइस में बढ़ोतरी की है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 14, 2025 पर 8:01 PM
13% तक गिर सकता है इस बैंक का शेयर, कोटक ने दी बेचने की सलाह, जानें कारण
AU Small Finance Bank shares: कोटक का कहना है कि इस शेयर का रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो अब आकर्षक नहीं रह गया है

AU Small Finance Bank Shares: एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में सोमवार 14 जुलाई को लगभग 3 प्रतिशत की गिरावट आई और BSE पर कीमत 797.40 रुपये के लो तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर लगभग 2 प्रतिशत गिरावट के साथ 805.10 रुपये पर सेटल हुआ। यह गिरावट ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की एक रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें उसने इस शेयर की रेटिंग को घटा दिया है। हालांकि उसने बैंक के टारगेट प्राइस में लगभग 8% की बढ़ोतरी भी की है।

कोटक ने AU स्मॉल फाइनेंस बैंक की रेटिंग को "ऐड (Add)" से घटाकर "सेल (Sell)" कर दिया है, जबकि टारगेट प्राइस को ₹650 से बढ़ाकर ₹700 प्रति शेयर किया गया है। यह सोमवार के बंद भाव से 13% और शुक्रवार के बंद भाव से 15% की गिरावट की ओर इशारा करता है। इस साल अब तक बैंक के शेयरों में 41 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो अब आकर्षक नहीं: कोटक

ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि अनसिक्योर्ड लोन सेगमेंट से जुड़ी चुनौतियों ने वित्त वर्ष 2025 के दौरान बैंक के मुनाफे को नुकसान पहुंचाया था। इन दिक्कतों के मौजूदा वित्त वर्ष 2026 में सुधरने की उम्मीद है। अगर व्यापक आर्थिक परिस्थितियां अनुकूल रहती हैं, तो AU स्मॉल फाइनेंस बैंक अपनी राइवल की तुलना में बेहतर ग्रोथ दे सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें