AU Small Finance Bank Shares: एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में सोमवार 14 जुलाई को लगभग 3 प्रतिशत की गिरावट आई और BSE पर कीमत 797.40 रुपये के लो तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर लगभग 2 प्रतिशत गिरावट के साथ 805.10 रुपये पर सेटल हुआ। यह गिरावट ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की एक रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें उसने इस शेयर की रेटिंग को घटा दिया है। हालांकि उसने बैंक के टारगेट प्राइस में लगभग 8% की बढ़ोतरी भी की है।