Market Outlook: वैल्यूएशन के लिहाज से ऑटो सेक्टर में टू-व्हीलर शेयर बेहतर नजर आ रहे है और आगे इनमें अच्छे रिटर्न बनने की संभावना है, ये कहना है कि AXIS SECURITIES के CIO नवीन कुलकर्णी। आज यानी 1 सितंबर को आए ऑटो सेक्टर के आंकड़ों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ऑटो सेक्टर के नंबर्स टू-व्हीलर सेगमेंट में इस साल सालाना आधार (YOY) ग्रोथ ठीकठाक दिखने की उम्मी है । और वैल्यूएशन के लिहाज से भी ये ज्यादा महंगे नहीं है। टू-व्हीलर सेगमेंट में ग्रोथ की काफी संभावनाए भी नजर आ रही है। टीवीएस मोटर्स का शेयर भले थोड़ा महंगा है, लेकिन इसमें ग्रोथ भी काफी हाई है। लिहाजा टू-व्हीलर में अच्छे रिटर्न बनने की संभावना है।
