Get App

Auto Stock: फुल रफ्तार में टू-व्हीलर्स कंपनी, ऑटो इंडेक्स 2% के ऊपर, जानें तेजी की क्या है वजह

बाजार का आज का हीरो अगर कोई सेक्टर है तो ऑटो है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स आज करीब 2 परसेंट ऊपर है। 5% से ज्यादा उछाल के साथ हीरो मोटो निफ्टी का टॉप गेनर बना है। । इसके पीछे-पीछे दूसरे टू-व्हीलर्स में भी मजबूती है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 15, 2025 पर 3:33 PM
Auto Stock: फुल रफ्तार में टू-व्हीलर्स कंपनी, ऑटो इंडेक्स 2% के ऊपर, जानें तेजी की क्या है वजह
हीरो मोटो के मुनाफे में 6.4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली । हालांकि इस तिमाही में कंपनी का मार्जिन फ्लैट रहा

बाजार का आज का हीरो अगर कोई सेक्टर है तो ऑटो है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स आज करीब 2 परसेंट ऊपर है। 5% से ज्यादा उछाल के साथ हीरो मोटो निफ्टी का टॉप गेनर बना है। । इसके पीछे-पीछे दूसरे टू-व्हीलर्स में भी मजबूती है। आइए जानतें है आखिर ऑटो सेक्टर में तेजी क्यों आई।

ऑटो सेक्टर के Q4 नतीजे अनुमान से अच्छे रहे है और मैनेजमेंट कमेंट्री भी शानदार रही है। मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून जल्दी आ सकता है, जो इसके लिए बड़ा फैक्टर बनकर उभरेगा। क्योंकि जल्दी मॉनसून आने से रूरल खपत को बढ़ावा मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ बाजार शादियों के मौसम में भी डिमांड में उछाल की उम्मीद लगा रहा है।

टू-व्हीलर्स के Q4 नतीजे शानदार

हीरो मोटो के मुनाफे में 6.4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली । हालांकि इस तिमाही में कंपनी का मार्जिन फ्लैट रहा। वहीं TVS मोटर का मुनाफा 75.7 फीसदी बढ़ा जबकि मार्जिन ग्रोथ में 14 फीसदी की उछाल देखने को मिला। टीवीएस ने अप्रैल तिमाही में कुल वाहन बिक्री 16% की सालाना वृद्धि के साथ 4,43,896 यूनिट बेची थी जो कि अप्रैल 2024 में 3,83,615 यूनिट थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें