बाजार का आज का हीरो अगर कोई सेक्टर है तो ऑटो है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स आज करीब 2 परसेंट ऊपर है। 5% से ज्यादा उछाल के साथ हीरो मोटो निफ्टी का टॉप गेनर बना है। । इसके पीछे-पीछे दूसरे टू-व्हीलर्स में भी मजबूती है। आइए जानतें है आखिर ऑटो सेक्टर में तेजी क्यों आई।