Get App

टेस्ला ने भारत में शुरू की भर्ती, ऑटो शेयरों में मचा हड़कंप; अशोक लीलैंड, महिंद्रा, टाटा मोटर्स भी लुढ़के

Auto Stocks: ऑटो शेयरों में आज 17 फरवरी को जोरदार बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी ऑटो इंडेक्स कारोबार के दौरान 1.5 फीसदी तक लुढ़क गया। अशोक लीलैंड, महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) और टाटा मोटर्स जैसी दिग्गज ऑटो कंपनियों के शेयर गिरावट देखी गई। यह गिरावट इस खबर के बाद आई है कि एलॉन मस्क(Elon Musk) की कंपनी टेस्ला (Tesla) ने भारत में कई पदों पर हायरिंग शुरू कर दी है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 18, 2025 पर 6:31 PM
टेस्ला ने भारत में शुरू की भर्ती, ऑटो शेयरों में मचा हड़कंप; अशोक लीलैंड, महिंद्रा, टाटा मोटर्स भी लुढ़के
Auto Stocks: टाटा मोटर्स का शेयर 1.76% गिरकर 674.50 रुपये के इंट्राडे लो पर आ गया

Auto Stocks: ऑटो शेयरों में आज 17 फरवरी को जोरदार बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी ऑटो इंडेक्स कारोबार के दौरान इंट्रा-डे में करीब डेढ़ फीसदी तक लुढ़क गया। अशोक लीलैंड, महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) और टाटा मोटर्स जैसी दिग्गज ऑटो कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही। यह गिरावट इस खबर के बाद आई है कि एलॉन मस्क(Elon Musk) की ईवी कंपनी टेस्ला (Tesla) ने भारत में कई पदों पर हायरिंग शुरू कर दी है। इससे यह संकेत मिला है, टेस्ला भारतीय बाजार में एंट्री की संभावना पर काम कर रही है। अगर टेस्ला भारत आती है, तो देश के प्रीमियम इलेक्ट्रिव व्हीकल (EV) सेगमेंट में कॉम्पिटीशन तेज हो सकता है।

Ashok Leyland के शेयर इंट्रा-डे में 2.76% तक टूटकर ₹217.43, महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) 2.69% फिसलकर ₹2755.9, टाटा मोटर्स 2.10% के शेयर एनएसई पर 2.10% लुढ़ककर ₹672.15और बजाज ऑटो के शेयर 1.72% टूटकर ₹8390.45 के भाव तक आ गए थे। दिन के आखिरी में अशोक लीलैंड एनएसई पर 1.61 फीसदी की गिरावट के साथ 222 रुपये, टाटा मोटर्स 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 682.50 रुपये, एमएंडएम 1.8 फीसदी की गिरावट के साथ 2780.95 रुपये और बजाज ऑटो के शेयर 1.07 फीसदी की फिसलन के साथ 8445.80 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।

Tesla ने भारत में 13 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें कस्टमर-फेसिंग और बैकएंड फंक्शन्स से जुड़े पद शामिल हैं। यह कदम ऐसे समय में उठाया है, जब टेस्ला के मालिक एलॉन मस्क ने हाल ही में अमेरिका में भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद से ही Tesla के भारत में निवेश को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।

हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि Tesla की एंट्री से भारत के ऑटो सेक्टर पर तुरंत कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा। Tracom Stock Brokers के डायरेक्टर पार्थिव शाह के मुताबिक, "भारत में EV सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर अभी भी कमजोर है, जिससे Tesla जैसी नई कंपनियों के लिए तुरंत बाजार में पैठ बनाना आसान नहीं होगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें