Auto Stocks : HYUNDAI मोटर्स में आज 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। यह शेयर 2,222 रुपये के आसपास दिख रहा है। दरअसल शेयर पर GOLDMAN SACHS की एक बुलिश रिपोर्ट आई है। इस रिपोर्ट ने ही स्टॉक में जोश भर दिया है। गोल्डमैन सैक्स द्वारा विकास के लिए पॉजिटिव कारकों का हवाला देते हुए स्टॉक में खरीद की सिफारिश के साथ कवरेज शुरू करने के बाद लगातार दूसरे सत्र में इसमें बढ़त देखने को मिल रही है।