Get App

Auto Stocks : गोल्डमैन की बुलिश रिपोर्ट ने इस ऑटो शेयर में भरा जोश, जानिए आगे कैसी रह सकती है इसकी चाल

Hyundai Motor India share price: गोल्डमैन सैक्स ने कहा है कि कंपनी के पास अपने प्रतिस्पर्धियों से आगे निकलने की मजबूत क्षमता है। कंपनी वित्त वर्ष 2027-28 में अपने प्रतिस्पर्धियों को पछाड़ सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 12, 2025 पर 1:15 PM
Auto Stocks : गोल्डमैन की बुलिश रिपोर्ट ने इस ऑटो शेयर में भरा जोश, जानिए आगे कैसी रह सकती है इसकी चाल
ब्रोकरेज का कहना है कि अगले तीन सालों में हुंडई की बिक्री में 8 फीसदी से ज्यादा की सालाना ग्रोथ देखने को मिल सकती है। जबकि घरेलू कार उद्योग की ग्रोथ रेट 5.3 फीसदी है

Auto Stocks : HYUNDAI मोटर्स में आज 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। यह शेयर 2,222 रुपये के आसपास दिख रहा है। दरअसल शेयर पर GOLDMAN SACHS की एक बुलिश रिपोर्ट आई है। इस रिपोर्ट ने ही स्टॉक में जोश भर दिया है। गोल्डमैन सैक्स द्वारा विकास के लिए पॉजिटिव कारकों का हवाला देते हुए स्टॉक में खरीद की सिफारिश के साथ कवरेज शुरू करने के बाद लगातार दूसरे सत्र में इसमें बढ़त देखने को मिल रही है।

ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2027-28 में कंपनी दूसरों से बेहतर ग्रोथ दे सकती है। EV मॉडल के सफल लॉन्च और EM मार्केट शेयर गेन से बूस्ट संभव है। नए प्रोडक्ट लॉन्च में तेजी और मार्केट शेयर में बढ़ोतरी संभव है। वित्त वर्ष 2025-28 के दौरान मार्केट शेयर 120 बेसिस प्वाइंट बढ़ने की उम्मीद है। रेट कट साइकल से भी कार मार्केट को बूस्ट मिलेगा। इस बातों को ध्यान में रखते हुए GOLDMAN SACHS ने स्टॉक पर Buy कॉल के साथ अपनी कवरेज शुरू की है और 2600 रुपए का टारेगट दिया है।

ब्रोकरेज का कहना है कि अगले तीन सालों में हुंडई की बिक्री में 8 फीसदी से ज्यादा की सालाना ग्रोथ देखने को मिल सकती है। जबकि घरेलू कार उद्योग की ग्रोथ रेट 5.3 फीसदी है। हालांकि निकट भविष्य में कंपनी शुरुआती लागत में बढ़त का अनुमान है। गोल्डमैन सैक्स का मानना है कि बेहतर एसयूवी और एक्सपोर्ट मिक्स से इसकी भरपाई हो जाएगी। इसके अलावा कंपनी को वित्त वर्ष 2027 में घरेलू कार बाजार में संभावित उछाल से भी फायदा हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें