Get App

Auto Stocks : देश के ऑटो सेक्टर पर ट्रंप के टैरिफ टैंट्रम और टेस्ला की एंट्री का कितना होगा असर?

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने 25 फीसदी टैरिफ का एलान किया है। उन्होंने अमेरिका में एक्सपोर्ट करने वाली ऑटो कंपनियों पर टैरिफ लगाने की बात कही है। ऑटो कंपनियों पर टैरिफ दो अप्रैल से लागू होगा। भारत समेत कई देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया गया है। अमेरिका की ऑटो के साथ सेमीकंडक्टर और फार्मा पर भी टैरिफ लगाने की तैयारी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 20, 2025 पर 11:32 AM
Auto Stocks : देश के ऑटो सेक्टर पर ट्रंप के टैरिफ टैंट्रम और टेस्ला की एंट्री का कितना होगा असर?
Tesla news: यूएस प्रेसीडेंट ट्रंप में कहा है कि मस्क भारत में फैक्ट्री खोलते हैं तो ठीक है। लेकिन ये US के लिए सही नहीं है। टेस्ला के लिए भारत में कार बेचना तकरीबन असंभव है

Trumps tariff : देश के ऑटो सेक्टर के लिए इस वक्त अवसर हैं तो कई सारे चैलेंज भी खड़े हो गए हैं। ट्रंप के आने के बाद मुश्किलें और भी बढ़ रही हैं। ट्रंप आए दिन ऊंचे टैरिफ की धमकी दे रहे हैं वहीं टेस्ला की EV भी भारत में दौड़ने को तैयार है। ट्रंप के टैरिफ टैंटरम का भारतीय कंपनियों पर क्या असर होगा, आइए इसे समझने की कोशिश करते हैं।

ट्रंप का टैरिफ टैंट्रम

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने 25 फीसदी टैरिफ का एलान किया है। उन्होंने अमेरिका में एक्सपोर्ट करने वाली ऑटो कंपनियों पर टैरिफ लगाने की बात कही है। ऑटो कंपनियों पर टैरिफ दो अप्रैल से लागू होगा। भारत समेत कई देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया गया है। अमेरिका की ऑटो के साथ सेमीकंडक्टर और फार्मा पर भी टैरिफ लगाने की तैयारी है।

भारतीय ऑटो कंपनियों पर असर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें