Trumps tariff : देश के ऑटो सेक्टर के लिए इस वक्त अवसर हैं तो कई सारे चैलेंज भी खड़े हो गए हैं। ट्रंप के आने के बाद मुश्किलें और भी बढ़ रही हैं। ट्रंप आए दिन ऊंचे टैरिफ की धमकी दे रहे हैं वहीं टेस्ला की EV भी भारत में दौड़ने को तैयार है। ट्रंप के टैरिफ टैंटरम का भारतीय कंपनियों पर क्या असर होगा, आइए इसे समझने की कोशिश करते हैं।