Hero MotoCorp share price: देश की दिग्गज दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp के शेयरों पर घरेलू ब्रोकरेज हाउस शेयरखान की नजरें हैं। इस स्टॉक पर 04 नवंबर 2022 को जारी अपनी रिसर्च रिपोर्ट में शेयरखान ने कहा है कि Hero MotoCorp के वित्त वर्ष 2023 के दूसरी तिमाही के नतीजे काफी हद तक उम्मीद के मुताबिक रहे हैं। फेस्टिव सीजन के दौरान देश में दुपहिया वाहनों के लिए ग्रामीण मांग में सुधार देखने को मिला है। हीरो मोटोकॉर्प को आगे अपने प्रोडक्ट्स के प्रीमियमाइजेशन से फायदा मिलने की उम्मीद है।
