Get App

Auto stocks: 3 महीने में 5.40% टूटा यह ऑटो शेयर, फिर भी शेयरखान ने दी खरीदारी की सलाह, जानिए वजह

Hero moto share price: शेयरखान का कहना है कि इस स्टॉक को आगे ग्रामीण और अर्धशहरी क्षेत्रों में बढ़ती मांग और बेहतर वैल्यूएशन का फायदा मिलेगा

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 08, 2022 पर 6:35 PM
Auto stocks: 3 महीने में 5.40% टूटा यह ऑटो शेयर, फिर भी शेयरखान ने दी खरीदारी की सलाह, जानिए वजह
स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते मे यह स्टॉक 2.08 फीसदी टूटा है जबकि 1 महीने में इसमें 0.15 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं 3 महीने में यह शेयर 5.40 फीसदी गिरा है

Hero MotoCorp share price: देश की दिग्गज दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp के शेयरों पर घरेलू ब्रोकरेज हाउस शेयरखान की नजरें हैं। इस स्टॉक पर 04 नवंबर 2022 को जारी अपनी रिसर्च रिपोर्ट में शेयरखान ने कहा है कि Hero MotoCorp के वित्त वर्ष 2023 के दूसरी तिमाही के नतीजे काफी हद तक उम्मीद के मुताबिक रहे हैं। फेस्टिव सीजन के दौरान देश में दुपहिया वाहनों के लिए ग्रामीण मांग में सुधार देखने को मिला है। हीरो मोटोकॉर्प को आगे अपने प्रोडक्ट्स के प्रीमियमाइजेशन से फायदा मिलने की उम्मीद है।

इसके अलावा कंपनी को स्कूटर और मोटरसाइकिल सेगमेंट में नए मॉडलों की लॉन्चिंग और इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में फोकस का भी फायदा मिलेगा। इस स्टॉक का वैल्यूएशन इस समय काफी अच्छा नजर आ रहा है और इसकी डिविडेंड यील्ड भी काफी अच्छी है। अपने इस विश्लेषण के आधार पर शेयरखान ने इस स्टॉक को Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 3210 रुपये का टारगेट बनाये रखा है। शेयरखान का कहना है कि इस स्टॉक को आगे ग्रामीण और अर्धशहरी क्षेत्रों में बढ़ती मांग और बेहतर वैल्यूएशन का फायदा मिलेगा।

स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो 07 नवंबर को Hero MotoCorp एनएसई पर 32.15 रुपये यानी 1.24 फीसदी की बढ़त के साथ 2621.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। 7 नवंबर को इस स्टॉक का डे लो 2590.00 रुपये का था। जबकि स्टॉक का डे हाई 2625.00 रुपये का था। स्टॉक का 52 वीक हाई 2938.60 रुपये है जबकि 52 वीक लो 2146.85 रुपये का है। 07 नवंबर को स्टॉक का वॉल्यूम 314060 शेयरों का था। कंपनी का मार्केट कैप 52374 करोड़ रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें