Automobile Corp Share Price: ऑटोमोबाइल कॉर्प ऑफ गोवा लिमिटेड के शेयरों में आज 1 अगस्त को 9 फीसदी से अधिक की दमदार रैली देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 3060.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 3324.40 रुपये के अपने 52-वीक हाई को छू लिया। इसके पहले कल यानी 31 जुलाई को भी कंपनी के शेयरों में करीब 20 फीसदी की तेजी आई थी। इस तरह पिछले दो दिनों में ऑटोमोबाइल कॉर्प के शेयरों में 28 फीसदी से अधिक की रैली आ चुकी है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1863.57 करोड़ रुपये हो गया है।