Get App

Avalon Technologies: बीते एक महीने में 51% चढ़ा है एवलॉन टेक्नोलॉजीज का स्टॉक, क्या अभी निवेश करने पर होगी मोटी कमाई?

एवलॉन टेक्नोलॉजीज का प्रदर्शन सितंबर तिमाही में शानदार रहा। कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ ने चौंकाया है। इससे पहले 12 महीनों में कंपनी का प्रदर्शन कमजोर था। कंपनी के शेयरों पर इसका असर दिखा है। पिछले कुछ हफ्तों में शेयरों में जबर्दस्त उछाल आया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 20, 2024 पर 1:09 AM
Avalon Technologies: बीते एक महीने में 51% चढ़ा है एवलॉन टेक्नोलॉजीज का स्टॉक, क्या अभी निवेश करने पर होगी मोटी कमाई?
बीते कुछ हफ्तों में Avalon Technologies के शेयरों में 30 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली है।

एवलॉन टेक्नोलॉजीज का प्रदर्शन दूसरी तिमाही में काफी अच्छा रहा है। इससे पहले के 12 महीनों में कंपनी का प्रदर्शन कमजोर था। कंपनी को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। सितंबर तिमाही में कंपनी की अर्निंग्स साल दर साल आधार पर 37 फीसदी बढ़कर 275 करोड़ रुपये पहुंच गई। FY24 में एवलॉन टेक्नोलॉजीज के रेवेन्यू में 9 फीसदी गिरावट देखने को मिली थी। FY25 की पहली तिमाही में भी कंपनी का रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 15 फीसदी गिरा था।

इंडियन बिजनेस का शानदार प्रदर्शन

Avalon Technologies एक प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) कंपनी है। सितंबर तिमाही में कंपनी के अच्छे प्रदर्शन में उसके घरेलू बिजनेस का बड़ा हाथ रहा। रेवेन्यू का करीब 99 फीसदी हिस्सा घरेलू बिजनेस से आया। इंडिया में कंपनी के बिजनेस से रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 60 फीसदी से ज्यादा बढ़ा। इस दौरान ऑपरेटिंग मार्जिन 13.7 फीसदी और प्रॉफिट मार्जिन 8.7 फीसदी रहा। रेवेन्यू में अमेरिकी बिजनेस का कंट्रिब्यूशन सिर्फ 11 फीसदी रहा।

कंपनी को ने आर्डर्स मिलने की संभावना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें