D-Mart Share Price: डी-मार्ट स्टोर्स ऑपरेट करने वाली दिग्गज कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के शेयरों में आज तेज बिकवाली रही। इसके भाव बीएसई पर आज 17 अक्टूबर को तीन फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 4141 रुपये के भाव तक फिसल गए थे। हालांकि कारोबार बंद होने तक भाव में मामूली रिकवरी हुई और यह 4153.15 रुपये पर बंद हुआ जो 8 हफ्ते का सबसे निचला स्तर है।
शेयरों में भारी बिकवाली के बावजूद मार्केट एक्सपर्ट्स इसे लेकर पॉजिटिव दिख रहे हैं और अगली तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर 2022 पर नजर बनाए हुए हैं। देश के सबसे बड़े फूड और ग्रॉसरी रिटेल्स में शुमार एवेन्यू सुपरमार्ट्स का मार्केट कैप 2,69,030.55 करोड़ रुपये है।
तीसरी तिमाही कंपनी के लिए अहम
इस समय फेस्टिव सीजन चल रहा है। ऐसे में एनालिस्ट्स का मानना है कि चालू तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2022 कंपनी के लिए अहम है जिस पर नजर रखनी होगी। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का अनुमान है कि बढ़े हुए मार्जिन और स्टोर्स के विस्तार के दम पर निवेश की गई पूंजी पर चालू वित्त वर्ष 2022-23 में रिटर्न (RoIC) सुधर सकता है।
मोतीलाल ओसवाल के एनालिस्ट्स ने वित्त वर्ष 2022-23 में नए स्टोर्स की संख्या का अपना अनुमान बढ़ा दिया है। पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2022 में डी-मार्ट के 18 नए स्टोर्स खुले और अब एनालिस्ट्स के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में नए स्टोर्स की संख्या 45 पहुंच सकती है। मोतीलाल ओसनाल का कहना है कि स्टोर की औसतन साइज अधिक होने और नॉन-फूड कैटेगरी में कमजोर मांग का असर रेवेन्यू प्रोडक्टिविटी पर दिख रहा है।
डी-मार्ट कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सितंबर 2022 तिमाही में 686 करोड़ रुपये था जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह आंकड़ा 418 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में 6.6 फीसदी की उछाल रही। रेवेन्यू की बात करें तो सितंबर 2022 तिमाही में यह सालाना आधार पर 36 फीसदी की उछाल के साथ 10638 करोड़ रुपये पर रहा। तिमाही आधार पर इसमें 6 फीसदी की उछाल है। ईबीआईटीडीए मार्जिन जुलाई-सितंबर 2022 में सालाना आधार पर 8.6 फीसदी से गिरकर 8.4 फीसदी रहा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।