Get App

D-Mart Share Price: शानदार तिमाही के बावजूद शेयरों में भारी बिकवाली, ब्रोकरेज फर्मों की ये है राय

D-Mart Share Price: डी-मार्ट स्टोर्स ऑपरेट करने वाली दिग्गज कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के शेयरों में आज तेज बिकवाली रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 17, 2022 पर 4:54 PM
D-Mart Share Price: शानदार तिमाही के बावजूद शेयरों में भारी बिकवाली, ब्रोकरेज फर्मों की ये है राय
देश के सबसे बड़े फूड और ग्रॉसरी रिटेल्स में शुमार एवेन्यू सुपरमार्ट्स का मार्केट कैप 2,69,030.55 करोड़ रुपये है।

D-Mart Share Price: डी-मार्ट स्टोर्स ऑपरेट करने वाली दिग्गज कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के शेयरों में आज तेज बिकवाली रही। इसके भाव बीएसई पर आज 17 अक्टूबर को तीन फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 4141 रुपये के भाव तक फिसल गए थे। हालांकि कारोबार बंद होने तक भाव में मामूली रिकवरी हुई और यह 4153.15 रुपये पर बंद हुआ जो 8 हफ्ते का सबसे निचला स्तर है।

शेयरों में भारी बिकवाली के बावजूद मार्केट एक्सपर्ट्स इसे लेकर पॉजिटिव दिख रहे हैं और अगली तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर 2022 पर नजर बनाए हुए हैं। देश के सबसे बड़े फूड और ग्रॉसरी रिटेल्स में शुमार एवेन्यू सुपरमार्ट्स का मार्केट कैप 2,69,030.55 करोड़ रुपये है।

Crypto Price: BitCoin में 1% की तेजी, लेकिन घटी मार्केट में हिस्सेदारी, चेक करें टॉप-10 क्रिप्टोकरेंसीज के भाव

तीसरी तिमाही कंपनी के लिए अहम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें