D-Mart Share Price: डी-मार्ट स्टोर्स ऑपरेट करने वाली दिग्गज कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के शेयरों में आज तेज बिकवाली रही। इसके भाव बीएसई पर आज 17 अक्टूबर को तीन फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 4141 रुपये के भाव तक फिसल गए थे। हालांकि कारोबार बंद होने तक भाव में मामूली रिकवरी हुई और यह 4153.15 रुपये पर बंद हुआ जो 8 हफ्ते का सबसे निचला स्तर है।
