DMart Share Price: हाइपरमार्केट चेन डीमार्ट की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के शेयरों में आज जोरदार तेजी आई। इसकी वजह ये है कि वैश्विक ब्रोकरेज फर्म यूबीएस के तगड़े बुलिश रुझान के चलते आई। यूबीएस ने न सिर्फ इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है बल्कि इसका टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है। यूबीएस ने अब जो टारगट प्राइस फिक्स किया है, वह इसके मौजूदा एक साल के हाई से भी काफी ऊपर है। इसके चलते डीमार्ट के शेयर आज रॉकेट बन गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव कुछ नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 0.84% के उछाल के साथ ₹4756.40 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.11% उछलकर ₹4815.90 पर पहुंचा था।