Get App

DMart Share Price: चार वजहों से यूबीएस ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, उछल पड़ा डीमार्ट

DMart Share Price: दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) की डीमार्ट के शेयरों में आज तगड़ा उछाल दिखा। डीमार्ट की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) का ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने चार वजहों से टारगेट प्राइस बढ़ा दिया तो निवेशक चहक उठे। जानिए यूबीएस ने इसके शेयरों का टारगेट क्यों बढ़ाया है और अब नया टारगेट क्या है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 4:10 PM
DMart Share Price: चार वजहों से यूबीएस ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, उछल पड़ा डीमार्ट
DMart Share Price: हाइपरमार्केट चेन डीमार्ट की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के शेयरों में आज जोरदार तेजी आई।

DMart Share Price: हाइपरमार्केट चेन डीमार्ट की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के शेयरों में आज जोरदार तेजी आई। इसकी वजह ये है कि वैश्विक ब्रोकरेज फर्म यूबीएस के तगड़े बुलिश रुझान के चलते आई। यूबीएस ने न सिर्फ इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है बल्कि इसका टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है। यूबीएस ने अब जो टारगट प्राइस फिक्स किया है, वह इसके मौजूदा एक साल के हाई से भी काफी ऊपर है। इसके चलते डीमार्ट के शेयर आज रॉकेट बन गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव कुछ नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 0.84% के उछाल के साथ ₹4756.40 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.11% उछलकर ₹4815.90 पर पहुंचा था।

यूबीएस ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। ओवरऑल बात करें तो इसे कवर करने वाले 32 एनालिस्ट्स में से 11 ने इसे खरीदारी, 10 ने होल्ड और 11 ने सेल रेटिंग दी है। यूबीएस ने इसका टारगेट प्राइस फिक्स किया है, वह इसका दूसरा सबसे हाइएस्ट टारगेट प्राइस है। यूबीएस ने इसका टारगेट प्राइस ₹5050 से बढ़ाकर ₹5,600 किया है। वहीं बुल केस में टारगेट प्राइस ₹6600 है।

DMart (Avenue Supermarts) पर चार वजहों से UBS तगड़ा बुलिश

यूबीएस ने चार वजहों से डीमार्ट पर दांव लगाया है। एक वजह ये है कि डीमार्ट तेजी से स्टोर्स की संख्या बढ़ा रही है। पिछले तीन साल में कंपनी ने करीब 130 स्टोर खोले हैं और अगले तीन साल में 230-250 स्टोर्स और खोल सकती है। दूसरी वजह ये है कि यूबीएस के मुताबिक कंपनी अपने ई-कॉमर्स बिजनेस को मजबूत कर रही है जिससे इसके ऑफलाइन बिजनेस को और सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। तीसरी वजह ये है कि इसकी सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ लगातार बढ़ रही है और पिछले साल यह हाई सिंगल डिजिट में थी। इसने इस धारणा को कमजोर किया है कि क्विक कॉमर्स में तेजी एवेन्यू सुपरमार्ट्स जैसे फिजिकल स्टोर्स के लिए बड़ा खतरा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें