Get App

Shares Markets: नए साल में इन 3 तरह के शेयरों से रहें दूर, नोमुरा ने निवेशकों को दी बड़ी चेतावनी

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने भारतीय शेयर मार्केट को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। ब्रोकरेज ने इस रिपोर्ट में कहा कि निफ्टी नए साल 2026 में 12% तक का रिटर्न दे सकता है। हालांकि इसके साथ ही उसने नए साल में निवेशकों को तीन तरह के शेयरों से दूरी बनाकर रहने की चेतावनी भी दी है। कौन-से हैं ये तीन तरह के शेयर?

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 6:59 PM
Shares Markets: नए साल में इन 3 तरह के शेयरों से रहें दूर, नोमुरा ने निवेशकों को दी बड़ी चेतावनी
Nomura का कहना है कि निवेशकों को नैरेटिव का पीछा करने की जगह बॉटम-अप अप्रोच अपनाना चाहिए

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने भारतीय शेयर मार्केट को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। ब्रोकरेज ने इस रिपोर्ट में कहा कि निफ्टी नए साल 2026 में 12% तक का रिटर्न दे सकता है। हालांकि इसके साथ ही उसने नए साल में निवेशकों को तीन तरह के शेयरों से दूरी बनाकर रहने की चेतावनी भी दी है। कौन-से हैं ये तीन तरह के शेयर? नोमुरा ने क्यों इन्हें लेकर सावधान रहने की सलाह दी है? और किन सेक्टर्स में ब्रोकरेज को इस समय बेहतर मौके दिख रहे हैं? आइए पूरी बात समझते हैं।

कोविड के बाद से ही भारतीय शेयर बाजारों ने जबरदस्त तेजी दिखाई है। डिफेंस, PSU, रियल एस्टेट, हॉस्पिटल्स, पावर इक्विपमेंट जैसे सेक्टर्स में तेजी की ऐसी रफ्तार रही कि कई स्टॉक्स ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दे दिए। लेकिन नोमुरा का कहना है कि 2026 में हालात बदल सकते हैं। बहुत से स्टॉक्स अब “ऊंचे वैल्यूएशन” पर पहुंच चुके हैं और इनके पीछे का “नैरेटिव” यानी कहानी अब थकान महसूस कर रहा है। नोमुरा ने निवेशकों के लिए तीन बड़े अलर्ट जारी किए हैं। आइए तीनों को समझते हैं।

नोमुरा की पहली सलाह: "नैरेटिव स्टॉक्स" का पीछा नहीं करे

ब्रोकरेज का कहना है कि अधिकतर नैरेटिव स्टॉक्स इस समय बेहद ऊंचे वैल्यूएशन पर हैं। ऐसे में इन्हें खरीदना एक बड़ी गलती हो सकती है। दरअसल, कोरोना महामारी के बाद दुनिया भर में सप्लाई-चेन बदली, भू-राजनीतिक तनाव बढ़ा, और कई सेक्टर्स अचानक चर्चा के केंद्र में आ गए। जैसे- डिफेंस, पावर इक्विपमेंट, EMS यानी इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज, हॉस्पिटल्स व हेल्थकेयर, होटल्स, रियल एस्टेट और केमिकल यानी CRDMO सेक्टर।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें