AVP Infracon IPO Listing: रोड प्रोजेक्ट्स पर काम करने वाली एवीपी इंफ्राकॉन (AVP Infracon) के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को तगड़ा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 21 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 75 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 79 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 5 फीसदी का लिस्टिंग गेन (AVP Infracon Listing Gain) मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में गायब हो गई जब शेयर टूट गए। टूटकर यह 75.05 रुपये (AVP Infracon Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया और इसी पर बंद भी हुआ है यानी कि पहले कारोबारी दिन आईपीओ निवेशक लगभग फ्लैट स्थिति में हैं।