Get App

Axis Bank Share Price: ₹2088 करोड़ की डील ने बनाया दबाव, रिकॉर्ड हाई से नीचे आए शेयर

Axis Bank Share Price: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक एक्सिस बैंक के शेयरों में आज भारी ब्लॉक डील दिखी। इस ब्लॉक डील के असर से एक्सिस बैंक के शेयर फिसल गए और अभी भी यह रेड जोन में बना हुआ है। हालांकि इंट्रा-डे में यह आधा फीसदी उछलकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था लेकिन फिर यह फिसल गया। जानिए इसके शेयरों की यह बड़ी डील किस भाव पर हुई?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 21, 2024 पर 3:51 PM
Axis Bank Share Price: ₹2088 करोड़ की डील ने बनाया दबाव, रिकॉर्ड हाई से नीचे आए शेयर
Axis Bank ने इस हफ्ते की शुरुआत में मैक्स लाइफ में अपनी हिस्सेदारी को 19.02 फीसदी से बढ़ाकर 19.99 फीसदी कर दी।

Axis Bank Share Price: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक एक्सिस बैंक के शेयरों में आज भारी ब्लॉक डील दिखी। इस ब्लॉक डील के असर से एक्सिस बैंक के शेयर फिसल गए और अभी भी यह रेड जोन में बना हुआ है। हालांकि इंट्रा-डे में यह 0.56 फीसदी उछलकर 1245.95 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था लेकिन फिर यह फिसल गया। सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक इसके 2,088.2 करोड़ रुपये के शेयरों का लेन-देन हुआ। जितने शेयरों का लेन-देन हुआ, वह इसकी 0.55 फीसदी इक्विटी होल्डिंग के बराबर है। जानकारी के मुताबिक बैंक के 1.7 करोड़ शेयरों का लेन-देन 1226 रुपये के भाव पर हुआ। शेयरों को किसने खरीदा और किसने बेता, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है।

अप्रैल भी हुई थी Axis Bank से संस्थागत निकासी

इससे पहले अप्रैल 2024 में भी एक्सिस बैंक से संस्थागत निकासी हुई थी। उस समय बेन कैपिटन ने अपनी बची हुई बाकी पूरी हिस्सेदारी बेच दी जो एक फीसदी से कम थी। यह हिस्सेदारी बेन कैपिटल ने 3574 करोड़ रुपये में बेची थी। प्राइवेट इक्विटी फर्म बेन कैपिटल ने एक्सिस बैंक में नवंबर 2017 में इसमें 6854 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

वहीं दूसरी तरफ एक्सिस बैंक की बात करें तो इस हफ्ते की शुरुआत में मैक्स लाइफ में अपनी हिस्सेदारी को 19.02 फीसदी से बढ़ाकर 19.99 फीसदी कर दी। एक्सिस बैंक ने यह खरीदारी 336 करोड़ रुपये में की। एक्सिस बैंक और इसकी दो सब्सिडियरीज- एक्सिस कैपिटल और एक्सिस सिक्योरिटीज को कुल मिलाकर इसमें 20 फीसदी हिस्सेदारी रखने के लिए बीमा नियामक इरडा की मंजूरी मिली है। एक्सिस बैंक ने यह हिस्सेदारी 20221 में मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के साथ हुई एक डील के तहत बढ़ाई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें