Axis Bank Share Price: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक एक्सिस बैंक के शेयरों में आज भारी ब्लॉक डील दिखी। इस ब्लॉक डील के असर से एक्सिस बैंक के शेयर फिसल गए और अभी भी यह रेड जोन में बना हुआ है। हालांकि इंट्रा-डे में यह 0.56 फीसदी उछलकर 1245.95 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था लेकिन फिर यह फिसल गया। सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक इसके 2,088.2 करोड़ रुपये के शेयरों का लेन-देन हुआ। जितने शेयरों का लेन-देन हुआ, वह इसकी 0.55 फीसदी इक्विटी होल्डिंग के बराबर है। जानकारी के मुताबिक बैंक के 1.7 करोड़ शेयरों का लेन-देन 1226 रुपये के भाव पर हुआ। शेयरों को किसने खरीदा और किसने बेता, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है।