एक्सिस बैंक का प्रदर्शन जून तिमाही में अच्छा नहीं रहा। इसका असर 18 जुलाई को कंपनी के शेयरों पर दिखा। मार्केट ओपन होते ही शेयर क्रैश कर गए। करीब 3 बजे शेयर का प्राइस 5.06 फीसदी गिरकर 1,101.30 रुपये पर चल रहा था। कई मोर्चों पर बैंक का प्रदर्शन कमजोर रहा। हालांकि, कंपनी ने टेक्निकल इम्पैक्ट को इसका कारण बताया है। खराब प्रदर्शन का असर बैंक के शेयरों पर पड़ा है। बीते एक साल में बैंक का शेयर करीब 16 फीसदी गिरा है।