Get App

Axis Bank Results: जून तिमाही में कमजोर प्रदर्शन की क्या रही वजह, अच्छे दिन कब तक लौटेंगे?

कई मोर्चों पर बैंक का प्रदर्शन कमजोर रहा। हालांकि, कंपनी ने टेक्निकल इम्पैक्ट को इसका कारण बताया है। खराब प्रदर्शन का असर बैंक के शेयरों पर पड़ा है। शेयर का प्राइस 5.06 फीसदी गिरकर 1,101.30 रुपये पर चल रहा था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 18, 2025 पर 4:15 PM
Axis Bank Results: जून तिमाही में कमजोर प्रदर्शन की क्या रही वजह, अच्छे दिन कब तक लौटेंगे?
बीते एक साल में बैंक का शेयर करीब 16 फीसदी गिरा है।

एक्सिस बैंक का प्रदर्शन जून तिमाही में अच्छा नहीं रहा। इसका असर 18 जुलाई को कंपनी के शेयरों पर दिखा। मार्केट ओपन होते ही शेयर क्रैश कर गए। करीब 3 बजे शेयर का प्राइस 5.06 फीसदी गिरकर 1,101.30 रुपये पर चल रहा था। कई मोर्चों पर बैंक का प्रदर्शन कमजोर रहा। हालांकि, कंपनी ने टेक्निकल इम्पैक्ट को इसका कारण बताया है। खराब प्रदर्शन का असर बैंक के शेयरों पर पड़ा है। बीते एक साल में बैंक का शेयर करीब 16 फीसदी गिरा है।

नई स्लिपेज पॉलिसी का प्रदर्शन पर असर

कमजोर नेट इंटरेस्ट इनकम के बावजूद प्रोविजन से पहले (pre-provision) जून तिमाही में बैंक की प्रॉफिट ग्रोथ 14 फीसदी रही। इसमें अच्छी फीस इनकम और ट्रेडिंग गेंस का बड़ा हाथ है। अगर ट्रेडिंग गेंस को छोड़ दिया जाए तो कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट की ग्रोथ साल दर साल आधार पर सिर्फ 4 फीसदी रही। एक्सिस बैंक ने स्लिपेज की पहचान के लिए नई पॉलिसी लागू की है, जो काफी कंजरवेटिव है। हालांकि, लंबी अवधि में बैंक की सेहत के लिए यह अच्छी है, लेकिन जून तिमाही के नतीजों पर इसका असर पड़ा है।

करीब 2,709 करोड़ की नई स्लिपेज की पहचान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें