Axiscades Technologies Share Price: टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस प्रोवाइडर Axiscades Technologies के शेयर में 10 जून को 4 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसने 100 करोड़ रुपये के ऑर्डर के हिस्से के रूप में इंडियन आर्मी को एडवांस्ड काउंटर ड्रोन सिस्टम्स की डिलीवरी शुरू कर दी है। अपनी तरह के पहले इन सिस्टम्स का नाम 'मैन पोर्टेबल काउंटर ड्रोन सिस्टम' (MPCDS) है। MPCDS भारत की रक्षा क्षमताओं में एक गेम चेंजर है।