Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के हाथों अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर (Ram Temple) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Lalla Consecration) हो गई। अयोध्या में मौजूद गणमान्य अतिथियों के साथ-साथ पूरे देश और दुनिया के कई अन्य हिस्सों के लोग इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बने। अयोध्या में इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान मंदिर परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी सिक्योरिटी, फैसिलिटी मैनेजमेंट और कैश लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस कंपनी एसआईएस लिमिटेड (SIS Limited) को सौंपी गई।
