Bajaj Auto Q2 results: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी बजाज ऑटो ने आज 16 अक्टूबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 9 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने इस अवधि में 2,005 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 1836 करोड़ रुपये था। सितंबर तिमाही में कंपनी के नतीजे बाजार के अनुमान से कमजोर रहे।
