Get App

Bajaj Auto Q2 results: नेट प्रॉफिट में 9% की बढ़ोतरी, लेकिन बाजार के अनुमान से कमजोर रहे नतीजे

Bajaj Auto ने सितंबर तिमाही में 2,005 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 1836 करोड़ रुपये था। सितंबर तिमाही में कंपनी के नतीजे बाजार के अनुमान से कमजोर रहे। इस बीच, कंपनी के शेयरों में आज 0.85 फीसदी की बढ़त देखी गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 16, 2024 पर 5:05 PM
Bajaj Auto Q2 results: नेट प्रॉफिट में 9% की बढ़ोतरी, लेकिन बाजार के अनुमान से कमजोर रहे नतीजे
ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी Bajaj Auto ने आज 16 अक्टूबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है।

Bajaj Auto Q2 results: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी बजाज ऑटो ने आज 16 अक्टूबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 9 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने इस अवधि में 2,005 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 1836 करोड़ रुपये था। सितंबर तिमाही में कंपनी के नतीजे बाजार के अनुमान से कमजोर रहे।

Bajaj Auto के रेवेन्यू में 22% की बढ़ोतरी

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, ऑटोमोबाइल कंपनी का जुलाई-सितंबर तिमाही का राजस्व पिछले साल की समान तिमाही के 10,777 करोड़ रुपये से 22% बढ़कर 13,127 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच, कंपनी के शेयरों में आज 0.85 फीसदी की बढ़त देखी गई और यह BSE पर 11617.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।

नतीजों को लेकर क्या था अनुमान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें