Get App

Lalan Singh: 'चुनाव के दिन घर से निकलने ही मत देना'; विवादित वीडियो को लेकर ललन सिंह पर FIR, विपक्ष हुआ हमलावर

Bihar Election 2025: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कथित तौर पर समर्थकों से मोकामा विधानसभा क्षेत्र में विपक्षी नेताओं और उम्मीदवारों को चुनाव के दिन मतदान करने के लिए घर से बाहर निकलने से रोकने की अपील की। यहां तक कि उन्होंने यह सुझाव भी दिया कि उन्हें मतदान केंद्र तक ले जाकर वोट डालना चाहिए

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 2:22 PM
Lalan Singh: 'चुनाव के दिन घर से निकलने ही मत देना'; विवादित वीडियो को लेकर ललन सिंह पर FIR, विपक्ष हुआ हमलावर
Bihar Election 2025: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पर गरीब मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगा है

Bihar Election 2025: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के चुनाव प्रचार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसके बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है। वीडियो वायरल होने के बाद ललन सिंह पर FIR दर्ज हो गया है। वहीं, चुनाव आयोग ने सिंह से जवाब मांगा है। RJD ने X पर एक केंद्रीय मंत्री का वीडियो शेयर करते हुए उन पर मंगलवार को मोकामा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को धमकाने का प्रयास करने का आरोप लगाया।

ललन सिंह ने कथित तौर पर समर्थकों से विपक्षी नेताओं और उम्मीदवारों को चुनाव के दिन मतदान करने के लिए घर से बाहर निकलने से रोकने की अपील की। यहां तक कि उन्होंने यह सुझाव भी दिया कि उन्हें मतदान केंद्र तक ले जाकर वोट डालना चाहिए।

विवाद के बाद पटना जिलाधिकारी ने X पर एक पोस्ट में लिखा, "जिला प्रशासन, पटना द्वारा वीडियो निगरानी टीम के वीडियो फुटेज की जांच की गई। जांचोपरांत इस मामले में श्री ललन सिंह उर्फ श्री राजीव रंजन सिंह के विरूद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें