Adani Ports Q2 results: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) ने जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2 FY26) नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़कर ₹3,120 करोड़ हो गया। कंपनी ने बताया कि यह बढ़त दमदार सेल्स के चलते हुई है। अदाणी पोर्ट्स का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 30 प्रतिशत बढ़कर ₹9,167 करोड़ पर पहुंच गया।
