Get App

Adani Ports Q2 results: 29% बढ़कर ₹3120 करोड़ हुआ अदाणी पोर्ट्स का मुनाफा, रेवेन्यू में भी तगड़ा उछाल

Adani Ports Q2 results: अदाणी पोर्ट्स का सितंबर तिमाही में मुनाफा 29% बढ़कर ₹3,120 करोड़ हो गया है। रेवेन्यू में तगड़ा उछाल दिखा। अदाणी ग्रुप की इस कंपनी के मार्केट शेयर में इजाफा हुआ। तिमाही नतीजों के बाद शेयरों में हलचल देखी गई। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 2:14 PM
Adani Ports Q2 results: 29% बढ़कर ₹3120 करोड़ हुआ अदाणी पोर्ट्स का मुनाफा, रेवेन्यू में भी तगड़ा उछाल
अदाणी पोर्ट्स के घरेलू पोर्ट्स ने तिमाही में 72.9 प्रतिशत का EBITDA मार्जिन दर्ज किया।

Adani Ports Q2 results: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) ने जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2 FY26) नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़कर ₹3,120 करोड़ हो गया। कंपनी ने बताया कि यह बढ़त दमदार सेल्स के चलते हुई है। अदाणी पोर्ट्स का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 30 प्रतिशत बढ़कर ₹9,167 करोड़ पर पहुंच गया।

कंपनी के मुताबिक, दूसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड EBITDA 27 प्रतिशत बढ़कर ₹5,550 करोड़ रहा। अदाणी पोर्ट्स एंड SEZ ने इस दौरान 124 मिलियन मीट्रिक टन (MMT) कार्गो हैंडल किया। यह पिछले साल की तुलना में 12 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी का ऑल-इंडिया मार्केट शेयर 27.4 प्रतिशत से बढ़कर 28.1 प्रतिशत पर पहुंच गया। वहीं, कंटेनर मार्केट शेयर 44.4 प्रतिशत से बढ़कर 45.9 प्रतिशत हो गया।

मजबूत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन

अदाणी पोर्ट्स के घरेलू पोर्ट्स ने तिमाही में 72.9 प्रतिशत का EBITDA मार्जिन दर्ज किया। अंतरराष्ट्रीय पोर्ट्स का रेवेन्यू भी अच्छा रहा। यह एक साल पहले ₹798 करोड़ था, जो अब बढ़कर ₹1,077 करोड़ हो गया। लॉजिस्टिक्स बिजनेस का रेवेन्यू ₹1,055 करोड़ रहा। इसे ट्रकिंग और इंटरनेशनल फ्रेट नेटवर्क सर्विसेज ने सपोर्ट किया। मरीन सेगमेंट का रेवेन्यू ₹641 करोड़ रहा, जो नए जहाजों के जुड़ने की वजह से बढ़ा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें