Multibagger Stocks : बाजार के आगे के आउटलुक और पसंदीदा शेयरों और सेक्टरों पर बात करते हुए केडियानॉमिक्स (Kedianomics) के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि इस समय मलाई स्टॉक्स में है, इंडेक्स में सिर्फ छाछ है। ऐसे में स्टॉक्स पर फोकस करने की जरूरत है। इस समय बाजार में कई लॉन्ग सौदे है। कई नए शॉर्ट्स भी नजर आ रहे हैं। कुछ हफ्तों से हमने शॉर्ट्स पर बात नहीं की है। लेकिन पहला शॉर्ट कॉल आज लार्सन एंड ट्युबरो में आ गया है। दिसंबर-जनवरी तक ये शेयर 2800 रुपए तक भी गिर सकता है। इसके अलावा बजाज फाइनेंस में भी बिकवाली करके चलने की सलाह होगी। इसके अलावा मरुति में भी बिकवाली के संकेत आ गए हैं। फाइनेंशियल शेयरों में मुत्थुट फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस चोलामंडलम और मन्नापुरम में भी दिया बुझने से पहले की फड़फड़ाहट देखने को मिल रही है। एनबीएफसी शेयरों में सिर्फ जियो फाइनेंस में बिकवाली की सलाह नहीं होगी। मेटल्स में हिंडाल्को में भी शॉर्ट सिगनल आ गया है।
