Bajaj Auto Stock Price: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने टूव्हीलर मेकर बजाज ऑटो के शेयर के लिए रेटिंग को 'अंडरपरफॉर्म' से अपग्रेड करके 'आउटपरफॉर्म' कर दिया। साथ ही 9,493 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह बीएसई पर शेयर के 9 जनवरी को बंद भाव से 7% ज्यादा है। CLSA ने अपने नोट में लिखा है कि बजाज ऑटो के शेयर की कीमत में भारी गिरावट और इसके इलेक्ट्रिक टूव्हीलर कारोबार में वृद्धि ने ब्रोकरेज को रेटिंग अपग्रेड करने के लिए प्रेरित किया है।