Get App

Bajaj Auto को CLSA से मिला रेटिंग अपग्रेड, शेयर 2% उछला

Bajaj Auto Share Price: बजाज ऑटो पर कवरेज करने वाले 47 एनालिस्ट्स में से 24 ने स्टॉक पर ‘बाय’ रेटिंग दी है, 11 ने ‘होल्ड’ रेटिंग दी है, जबकि अन्य 12 ने ‘सेल’ कॉल जारी की है। CLSA का मानना ​​है कि बजाज ऑटो को एग्जीक्यूटिव सेगमेंट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 09, 2025 पर 4:16 PM
Bajaj Auto को CLSA से मिला रेटिंग अपग्रेड, शेयर 2% उछला
दिसंबर 2024 में चेतक के अधिक किफायती वेरिएंट के लॉन्च होने से इलेक्ट्रिक टूव्हीलर सेगमेंट में Bajaj Auto की बाजार हिस्सेदारी 25% से अधिक हो गई।

Bajaj Auto Stock Price: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने टूव्हीलर मेकर बजाज ऑटो के शेयर के लिए रेटिंग को 'अंडरपरफॉर्म' से अपग्रेड करके 'आउटपरफॉर्म' कर दिया। साथ ही 9,493 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह बीएसई पर शेयर के 9 जनवरी को बंद भाव से 7% ज्यादा है। CLSA ने अपने नोट में लिखा है कि बजाज ऑटो के शेयर की कीमत में भारी गिरावट और इसके इलेक्ट्रिक टूव्हीलर कारोबार में वृद्धि ने ब्रोकरेज को रेटिंग अपग्रेड करने के लिए प्रेरित किया है।

9 जनवरी को Bajaj Auto के शेयर में तेजी है। बीएसई पर कीमत दिन में पिछले बंद भाव से लगभग 3 प्रतिशत तक उछली। कारोबार बंद होने पर शेयर 2 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 8838.90 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2.46 लाख करोड़ रुपये हो गया है। सितंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 55 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

मार्जिन 20% पर बरकरार रहना बड़ी उपलब्धि

दिसंबर 2024 में चेतक के अधिक किफायती वेरिएंट के लॉन्च होने से इलेक्ट्रिक टूव्हीलर सेगमेंट में बजाज ऑटो की बाजार हिस्सेदारी 25% से अधिक हो गई। CLSA ने कहा कि कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक टूव्हीलर ऑपरेशंस को बढ़ाने के बावजूद 20% मार्जिन बरकरार रखा है। इसे ब्रोकरेज एक बड़ी उपलब्धि मानती है। प्रीमियम सेगमेंट में बजाज ऑटो मजबूत है लेकिन CLSA का मानना ​​है कि बजाज ऑटो को एग्जीक्यूटिव सेगमेंट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें