Bajaj Auto Stock Price: टूव्हीलर मेकर बजाज ऑटो के शेयर में 2 सितंबर को 2 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला। साथ ही 52 वीक का नया हाई भी क्रिएट हुआ। कंपनी ने अगस्त बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। बजाज ऑटो की अगस्त में निर्यात सहित कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 3,97,804 यूनिट हो गई। अगस्त 2023 में कुल थोक बिक्री 3,41,648 यूनिट रही थी। बजाज ऑटो ने बयान में कहा, कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री समेत कुल घरेलू बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़कर 2,53,827 यूनिट हो गई। पिछले वर्ष इसी महीने में बिक्री 2,05,100 यूनिट रही थी। कुल निर्यात 5 प्रतिशत बढ़कर 1,43,977 यूनिट हो गया, जो अगस्त 2023 में 1,36,548 यूनिट था।