Get App

Bajaj Consumer Care Shares: एक साल बाद फिर बायबैक की तैयारी, खुलासे पर शेयर रॉकेट, 5% का तगड़ा उछाल

Bajaj Consumer Care Shares: एक साल बाद एक बार फिर बजाज कंज्यूमर अपने शेयरों को वापस खरीदने वाली है यानी कि यह दोबारा शेयर बायबैक करने वाली है। जानिए कि पिछले साल 2024 में शेयर बायबैक किस भाव पर हुआ था? इसके शेयर अभी बायबैक प्राइस से काफी नीचे हैं। जानिए कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और इसके शेयरों को लेकर टारगेट प्राइस क्या है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 21, 2025 पर 4:11 PM
Bajaj Consumer Care Shares: एक साल बाद फिर बायबैक की तैयारी, खुलासे पर शेयर रॉकेट, 5% का तगड़ा उछाल
Bajaj Consumer Care Shares: बजाज ग्रुप की दिग्गज एफएमसीजी कंपनी बजाज कंज्यूमर के शेयर आज रॉकेट बन गए। इसके शेयरों की यह तेजी कंपनी के एक ऐलान पर आई जिसके तहत कंपनी ने शेयर बायबैक को लेकर अपनी योजना के बारे में खुलासा किया है।

Bajaj Consumer Care Shares: बजाज ग्रुप की दिग्गज एफएमसीजी कंपनी बजाज कंज्यूमर के शेयर आज रॉकेट बन गए। इसके शेयरों की यह तेजी कंपनी के एक ऐलान पर आई जिसके तहत कंपनी ने शेयर बायबैक को लेकर अपनी योजना के बारे में खुलासा किया है। यह लगातार दूसरा साल है, जब कंपनी शेयरहोल्डर्स से शेयरों को वापस खरीदने यानी शेयर बायबैक पर विचार कर रही है। इस खुलासे पर कंपनी के शेयर रॉकेट की स्पीड से 5% से भी अधिक ऊपर चढ़ गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 2.06% की बढ़त के साथ ₹245.35 के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.43% उछलकर ₹253.45 पर पहुंच गया था।

क्या ऐलान किया है Bajaj Consumer Care ने?

बजाज कंज्यूमर केयर ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि 24 जुलाई को इसके बोर्ड की बैठक होने वाली है जिसमें इसके इक्विटी शेयरों के बायबैक प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। यह इसलिए भी काफी अहम है क्योंकि अक्टूबर 2024 से यानी जब से बायबैक के नए नियम प्रभावी हुए हैं, तब से शेयर बायबैक के ऐलान कम हो गए हैं। नए नियमों के तहत इक्विटी शेयरों के बायबैक से जो इनकम मिलती है, उस पर अब शेयरहोल्डर को ही टैक्स चुकाना होगा जबकि इससे पहले इस आय पर टैक्स देनदारी कंपनियों पर बनती है।

पिछले साल किस भाव पर हुआ था शेयर बायबैक?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें