Bajaj Consumer Care Shares: बजाज ग्रुप की दिग्गज एफएमसीजी कंपनी बजाज कंज्यूमर के शेयर आज रॉकेट बन गए। इसके शेयरों की यह तेजी कंपनी के एक ऐलान पर आई जिसके तहत कंपनी ने शेयर बायबैक को लेकर अपनी योजना के बारे में खुलासा किया है। यह लगातार दूसरा साल है, जब कंपनी शेयरहोल्डर्स से शेयरों को वापस खरीदने यानी शेयर बायबैक पर विचार कर रही है। इस खुलासे पर कंपनी के शेयर रॉकेट की स्पीड से 5% से भी अधिक ऊपर चढ़ गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 2.06% की बढ़त के साथ ₹245.35 के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.43% उछलकर ₹253.45 पर पहुंच गया था।