Top F&O Calls: बाजार में वौलेटिलिटी के बीच सेंसेक्स और निफ्टी फिलहाल लाल निशान में कारोबार करते नजर आये। एफएंडओ सेटअप की बात करें तो आज बाजार में कैन फिन होम्स, एसआरएफ, कोटक महिंद्रा बैंक, एनएमडीसी और श्रीराम फाइनेंस के शेयर में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, श्री सीमेंट, जीएनएफसी और एचपीसीएल के स्टॉक्स में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके अलावा गोदरेज प्रॉपर्टीज, संवर्धन मदरसन, दीपक नाइट्राइट, इंफोसिस और एलएंडटी में लॉन्ग बिल्डअप देखने को मिला। जबकि कोफोर्ज, विप्रो, हिंडाल्को, पेट्रोनेट एलएनजी और इंडिया सीमेंट्स के शेयर में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। इस बीच आज Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-
