Bajaj Finance Shares: बजाज फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों को लेकर एनालिस्ट्स का रुख और भी बुलिश हो गया है। कंपनी के मौजूदा एमडी और सीईओ राजीव जैन के प्रमोशन के बाद, कई ब्रोकरेज हाउसों ने इसके शेयर पर टारगेट प्राइस बढ़ा दिए हैं। कंपनी का स्टॉक पहले ही अपने ऑल-टाइम हाई स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। कम से कम पांच प्रमुख ब्रोकरेज फर्मों ने बजाज फाइनेंस के शेयर के लिए 10,000 से लेकर 11,000 रुपये तक का टारगेट दिया है। इनमें से सबसे अधिक बुलिश CLSA है, जिसने शेयर का टारगेट प्राइस 11,000 रुपये तक रखा है।
