केंद्रीय बैंक RBI के एक आदेश ने बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और आरबीएल बैंक (RBL Bank) के शेयरों को तोड़ दिया। बजाज फाइनेंस के शेयर आज BSE पर इंट्रा-डे में दो फीसदी से अधिक और RBL Bank के शेयर करीब 5 फीसदी फिसल गए। बजाज फाइनेंस तो आज बीएसई सेंसेक्स पर टॉप लूजर रहा। दिन के आखिरी तक इनमें रिकवरी नहीं हो पाई। दिन के आखिरी में बजाज फाइनेंस के शेयर BSE पर 1.81 फीसदी की कमजोरी के साथ 7162.95 रुपये पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 7147.45 रुपये तक आ गया था। वहीं RBL बैंक के शेयर 4.38 फीसदी फिसलकर 260.60 रुपये पर बंद हुए हैं और इंट्रा-डे में यह 259.55 रुपये तक आ गया था।