Bajaj Finance Stock: दिग्गज एनबीएफसी कंपनी बजाज फाइनेंस का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) पहली बार 3 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। कंपनी ने बुधवार को दिसंबर तिमाही को लेकर जारी कारोबारी अपडेट में यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) सालाना आधार पर 35 फीसदी बढ़कर 3.11 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस खबर के चलते गुरुवार को बजाज फाइनेंस के शेयर करीब 3.63% तक उछल गए थे।
