Get App

Bajaj Finance का शेयर आज करा सकता है कमाई, ₹3 लाख करोड़ के पार पहुंचा कंपनी का AUM

Bajaj Finance Stock: दिग्गज एनबीएफसी कंपनी बजाज फाइनेंस का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) पहली बार 3 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। कंपनी ने बुधवार को दिसंबर तिमाही को लेकर जारी कारोबारी अपडेट में यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) सालाना आधार पर 35 फीसदी बढ़कर 3.11 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 04, 2024 पर 9:30 AM
Bajaj Finance का शेयर आज करा सकता है कमाई, ₹3 लाख करोड़ के पार पहुंचा कंपनी का AUM
Bajaj Finance ने दिसंबर तिमाही के दौरान 98.6 लाख नए लोन बांटे

Bajaj Finance Stock: दिग्गज एनबीएफसी कंपनी बजाज फाइनेंस का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) पहली बार 3 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। कंपनी ने बुधवार को दिसंबर तिमाही को लेकर जारी कारोबारी अपडेट में यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) सालाना आधार पर 35 फीसदी बढ़कर 3.11 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस खबर के चलते गुरुवार को बजाज फाइनेंस के शेयर करीब 3.63% तक उछल गए थे।

बजाज फाइनेंस ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका डिपॉजिट भी 35 फीसदी बढ़कर 58,000 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी ने इस दौरान 98.6 लाख नए लोन बांटे, जो एक साल पहले की दिसंबर तिमाही के मुकाबले 98.6 लाख अधिक है। बजाज फाइनेंस की कुल फ्रेंचाइजी सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़कर 8.4 करोड़ रही। वहीं नए ग्राहकों को जोड़ने के मामले में भी कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा और इसने एक साल पहले की अवधि में 31 लाख के मुकाबले 38 लाख नए ग्राहक जोड़े।

मोतीलाल ओसवाल के एनालिस्ट्स ने कहा कि बजाज फाइनेंस का ग्राहक जोड़ने का ट्रेंड, काफी हद तक पिछली दिसंबर तिमाहियों के अनुरूप ही था। उन्होंने कहा, "यह इस तथ्य का संकेत है कि इसके दो प्रोडक्ट्स पर RBI की ओर से लगाए बैन का कोई असर नहीं पड़ा है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें