Bajaj Finance Stock Split Bonus Issue: बजाज ग्रुप की दिग्गज NBFC बजाज फाइनेंस के स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू की रिकॉर्ड डेट काफी नजदीक आ गई है। इसे लेकर निवेशकों की उत्सुकता भी चरम पर है। बजाज फाइनेंस ने इन कॉर्पोरेट एक्शन का ऐलान अप्रैल में तिमाही नतीजों के साथ ही किया था। इसके लिए रिकॉर्ड डेट के तौर पर 16 जून की तारीख मुकर्रर है।